IND U19 vs PAK U19: दुबई के मैदान पर एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 खेला गया. जहां पर पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने इंडिया अंडर-19 को फाइनल मुकाबले में 191 रनों से हरा दिया. इस हार ने सभी भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 2017 के बाद एक और बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में हरा दिया. इसके अलावा अंडर-19 लेवल पर भारत 2006 में पाकिस्तान से फाइनल भी हरा था. पाकिस्तान की इन तीनों जीत में सरफराज अहमद का बड़ा रोल रहा है.
सरफराज अहमद ने फिर तोड़ा भारतीय फैंस का दिल
पाकिस्तान अंडर-19 टीम की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान टीम के मेंटर सरफराज अहमद का रहा. युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी सफलता का श्रेय पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान को दिया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की युवा टीम का सफर बहुत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों को संभाले रखा और अंत में टीम को चैंपियन भी बनाया. सरफराज ने कप्तान और युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. जीत के बाद वो अंडर-19 के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर डांस करते हुए भी नजर आए. जिसके बाद वो खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट भी करते हुए नजर आए.
2006 – Defeated India in the final of U-19 World Cup as a captain.
— Salman. (@TsMeSalman) December 21, 2025
2017 – Defeated India in the final of Champions Trophy as a captain.
2025 – Defeated India in the final of U-19 Asia Cup as a mentor.
SARFARAZ AHMED – THE LEGEND. 🇵🇰🫡 pic.twitter.com/qhFcNzQ5CR
ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कैसे करेंगे धमाकेदार वापसी
2 बार पहले भी भारत का दिल तोड़ चुके हैं सरफराज अहमद
साल 2017 में सरफराज अहमद पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे थे. उस समय पाकिस्तान और टीम इंडिया का सामना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुआ था. जहां पर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से ढह गई थी. साल 2006 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पाकिस्तान और भारत की टीमें आमने-सामने थी. जहां पर पाकिस्तान की टीम सरफराज अहमद की ही कप्तानी में खेल रही थी. उस समय भी इंडिया अंडर-19 टीम का फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: IND U19 vs PAK U19: फाइनल में टीम इंडिया को हराकर पाकिस्तान बना चैंपियन, टूट गया म्हात्रे-सूर्यवंशी का सपना










