IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 30 अक्टूबर को डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई में होने वाले इस मुकाबले की फिलहाल दोनों ही टीमें तैयारियां कर रही है. इस बीच टीम इंडिया के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के कैंप को बड़ी खुशखबरी मिली है. उनकी टीम अब और भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
ऑस्ट्रेलियन टीम को मिली बड़ी खुशखबरी
लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली के ट्रेनिंग के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी. जिसके कारण ही वो इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेली थी. जिसके कारण ही तहलिया मैकग्राथ को कप्तानी सौंपी गई थी. लीग स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अब सेमीफाइनल की तैयारी कर रही है. मैच से पहले अब ऑस्ट्रेलिया को बड़ी खुशखबरी मिली है. कप्तान एलिसा हीली अब पूरी तरह से फिट हो गई हैं. सोमवार को उन्होंने जमकर अभ्यास किया. जिसके कारण ही अब उम्मीद जताया जा रहा है कि वो सेमीफाइनल मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगी.
Great news for Australia to wake up to with Alyssa Healy firming to be fit for Thursday's #CWC25 semi-final v India
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 28, 2025
READ: https://t.co/FWdE0xYvwn | @JollyLauz18 pic.twitter.com/CPrthdEVD6
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: कमबैक मैच में फुस्स हो गए बाबर आजम, बना दिया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
टीम इंडिया के खिलाफ चलता है एलिसा हीली का बल्ला
भारत के खिलाफ लीग स्टेज में हुए मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने 107 गेंदों में 142 रनों की पारी खेली है. जिसमें 21 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. भारत के खिलाफ हमेशा ही हीली का बल्ला चलता है. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में एलिसा की वापसी से हरमनप्रीत कौर की परेशानी बढ़ने वाली है. बात हीली की करें तो इस टूर्नामेंट में वो 2 शतक बना चुकी हैं. ऐसे में उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और ज्यादा मजबूत होगी. ऐसे में टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए अपना 200 प्रतिशत देना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर 3 मैचों से हुआ बाहर










