---विज्ञापन---

क्रिकेट

बीच मैदान हुई टीम इंडिया से बड़ी चूक, ICC ने उठाया सख्त कदम, World Cup के दौरान लगा भारी जुर्माना

ICC Fined Team India: भारत और श्रीलंका में इस समय वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का आखिरी मैच हुआ था. इस मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया के खिलाफ ICC ने कड़ा कदम उठाया है. टीम इंडिया पर भारी जुर्माना लगाया. इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले मैच से पहले ये टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 15, 2025 16:18
ICC Fined Team India
ICC ने उठाया सख्त कदम

ICC Fined Match Fee Team India: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 अक्टूबर 2025 को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद ICC ने सख्त कदम उठाया है और टीम इंडिया पर भारी जुर्माना लगा है. स्लो ओवर रेट के चलते ये फाइन लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मैच से पहले ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. हरमनप्रीत कौर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बड़ी चूक हो गई और इसी वजह से ICC ने बड़ा कदम उठाया है.

टीम इंडिया पर लगा फाइन

वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट रखने के चलते टीम इंडिया पर पांच प्रतिशत मैच फी का फाइन लगा है. ICC इंटरनेशनल पैनल की मैच रेफरी मिशेल पेरिएरा ने विशाखापत्तनम में हुए इस मैच के बाद जुर्माना लगाया है. ऑन फिल्ड अंपायर सुई रेडफर्न, निमाली पेरेरा, थर्ड अंपायर किम कॉटन और चौथी अंपायर जैकलीन विलियमनस ने ये चार्ज लगाया. टीम इंडिया साधारण ओवर रेट के मुकाबले एक ओवर पीछे थे.

---विज्ञापन---

ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार स्लो ओवर रेट रहता है, तो खिलाड़ियों की मैच फी से 5 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काट लिया जाता है. हर ओवर के साथ 5% फाइन कट होता है और टीम इंडिया एक ओवर पीछे थी. इसी वजह से सिर्फ 5% फाइन कट हुआ है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी गलती स्वीकार की और इसी वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई. टीम इंडिया अब अगले मैच में ओवर रेट पर जरूर काम करना चाहेगी, ताकि अगली बार ऐसा नहीं हो.

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया से आगे निकला पाकिस्तान, एक मैच जीतते ही WTC Points Table में जमाई धाक

टीम इंडिया का वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अब तक का प्रदर्शन

2025 के वुमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक चार मैच खेले हैं और दो मैच जीते हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका को हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने हराया. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में भारत को हार मिली. टीम इंडिया इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. अभी लीग स्टेज में उनके तीन मैच बचे हुए हैं. उनकी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भिड़ंत बाकी है. टीम इंडिया को टॉप 4 में रहने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: एशिया कप फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान का कमबैक, साउथ अफ्रीका को थमाई ‘शर्मनाक’ हार

First published on: Oct 15, 2025 03:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.