---विज्ञापन---

क्रिकेट

5 साल के लिए बैन हुआ श्रीलंकाई ऑलराउंडर, इस लीग में मैच फिक्सिंग की कोशिश के बाद ICC का कड़ा फैसला

श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर को ICC ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है। एक लीग के दौरान मैच फिक्सिंग की कोशिश उनके बैन होने का कारण बनी और उन्हें मामले में दोषी पाया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 15, 2025 19:14
Saliya Saman
श्रीलंकाई ऑलराउंडर हुआ बैन

Saliya Saman Banned: श्रीलंकाई के पूर्व ऑलराउंडर सालिया समन को ICC ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है। यह फैसला ECB के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के बाद लिया गया है। बता दें कि यह मामला मैच फिक्सिंग की कोशिश से जुड़ा है। समन ने 2021 के अबू धाबी टी10 लीग में नियमों के विरुद्ध जाकर मैच फिक्स करने का प्रयास किया था और अब उन्हें दोषी करार दिया गया है।

5 साल के लिए सालिया समन बैन

ICC की एंटी-करप्शन न्यायाधिकरण टीम ने हाल ही में श्रीलंका के पूर्व घरेलू खिलाड़ी सालिया समन को दोषी पाया है। इसी वजह से किसी भी तरह के क्रिकेट से 5 साल के लिए उन्हें बैन कर दिया गया। उन्होंने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन किया था, जिसकी सजा उन्हें मिल रही है। सितंबर 2023 में समन को सस्पेंड किया गया था और अब वो आधिकारिक तौर पर बैन हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

क्यों है पूरा मामला?

2021 के अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग में सालिया समन ने मैच फिक्स करने की कोशिश की। उन्होंने कुछ बड़े नियमों को भांग किया, जिसमें टूर्नामेंट के मैचों को फिक्स करने और गलत तरीके से उनपर प्रभाव डालने की कोशिश शामिल है। इसके अलावा उन्हें साथी प्रतियोगियों को भी बेईमानी करने के लिए इनाम देने का प्रयास किया। ICC के एंटी-करप्शन न्यायाधिकरण ने उन्हें इन कारणों की वजह से सजा देने का कड़ा फैसला किया।

---विज्ञापन---

सालिया समन ने घरेलू क्रिकेट में किया है कमाल

सालिया समन 39 साल के पूर्व श्रीलंकाई घरेलू ऑलराउंडर हैं। वो श्रीलंका के लिए अंडर 17 और 19 क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके अलावा लंका क्रिकेट क्लब, रंगमा क्रिकेट क्लब, गाल क्रिकेट क्लब समेत कुछ अन्य टीमों के लिए भी उन्होंने उपस्थिति दर्ज कराई है। सालिया ने 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 3662 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया और 231 विकेट अपने नाम किए। लिस्ट ए में खेले 77 मैचों में उन्होंने 898 रन बनाए और 84 विकेट अपने नाम किए। टी20 क्रिकेट में समन ने 47 मैचों में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 129 के स्ट्राइक रेट से 673 रन बनाए और 58 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हालांकि, अब उनके करियर पर भारी संकट छा गया है।

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी से मिलेंगे फुटबॉल स्टार मेसी! विराट, रोहित और धोनी के साथ भारत में हो सकता है स्पेशल मैच

First published on: Aug 15, 2025 07:14 PM

संबंधित खबरें