Pakistan Cricket Board: पीसीबी ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद मैच रेफरी के फैसले पर नाराजगी जताई थी. दरअसल नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार मानती है. जिसके कारण ही बोर्ड उन्हें हटाने की मांग लेकर आईसीसी तक पहुंचा था. इसके साथ ही उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की धमकी भी दी थी. अब इस मामले में आईसीसी ने बड़ा फैसला किया है. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी राहत मिलने वाली है.
एंडी पाइक्रॉफ्ट को आईसीसी ने हटाया!
पीटीआई और एएनआई की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी सदस्य से बात हुई। जिसने बताया कि आईसीसी पाकिस्तान के सभी मुकाबलों से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग पर राजी हो गया है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें एशिया कप 2025 से ही हटाने का मांग कर रहा था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने उन्हें सिर्फ पाक टीम के मैचों से ही हटाया है. पाइक्रॉफ्ट की जगह अब रिची रिचर्डसन को पाकिस्तान के सभी मैचों में रेफरी बनाया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान आईसीसी ने नहीं किया है.
There was no final decision made in PCB’s meeting yesterday, they are likely to announce it today but as per reports:
— 𝗛𝗮𝗿𝗶𝘀 𝗕𝗮𝗶𝗴 🇵🇰 (@harisbaig741) September 17, 2025
– Pakistan will not boycott Asia Cup 2025.
– Andy Pycroft will not supervise any of Pakistan's matches.
– Pakistan vs UAE game will be played as per schedule! pic.twitter.com/PrKe23KuZm
ये भी पढ़ें: प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह की अजीत अगरकर की टीम में हो सकती है एंट्री, रोहित-विराट के भविष्य पर करेंगे फैसला!
एसीसी प्रेसिडेंट की बची इज्जत
मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ही एसीसी के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में अगर आईसीसी ने रिची रिचर्डसन को नहीं लगाया होता, तो नकवी का भी अपमान हो जाता. आईसीसी के इस फैसले के कारण अब पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ बॉयकॉट नहीं करेगी. जिससे एसीसी प्रेसिडेंट के रूप में भी मोहसिन को बड़ी राहत मिली है. हालांकि बॉयकॉट के बीच ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के साथ 16 सितंबर की शाम को अभ्यास किया था. पाकिस्तान की टीम आज यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. सुपर 4 में एंट्री के लिए पाकिस्तान की टीम को इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. यूएई की टीम के पास पाकिस्तान को हराकर सुपर 4 में एंट्री करने का मौका है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की Playing 11 में होगी अर्शदीप की एंट्री! जानें किसकी कटेगा पत्ता?