Harmanpreet Kaur Reaction Loss vs ENG: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मैच हुआ था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को मात्र 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. एक समय पर हरमनप्रीत एंड कंपनी की जीत आसान लग रही थी. हालांकि, इंग्लैंड ने आखिरी के कुछ ओवरों में शिकंजा कसा और भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई. इस हार से फैंस बेहद निराश हैं और कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी दिल टूटा है. जीती हुई बाजी हारने पर अब उन्होंने इमोशनल बयान दिया और बताया कि सबकुछ सही करने के बावजूद वो हार रही हैं.
लगातार तीसरी हार के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चारों खाने चित होने के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध भी टीम इंडिया को हार मिली. इसी को लेकर हरमनप्रीत ने कहा, ‘काफी खराब महसूस होता है, जब आप काफी मेहनत करते हैं लेकिन आखिरी के 5-6 ओवर आपके प्लान के हिसाब से नहीं जाते हैं. हमारे पास बल्लेबाज बचे थे लेकिन मुझे पता नहीं कि चीजें अलग दिशा में कैसे चली गई. इंग्लैंड को श्रेय मिलना चाहिए. उन्होंने हार नहीं मानी और बॉलिंग जारी रखते हुए विकेट झटके.’
हरमनप्रीत ने आगे कहा, ‘हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हम हार नहीं मान रहे हैं लेकिन हमें लाइन क्रॉस करनी होगी. तीन मैच हो गए हैं, जहां हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन हार मिली. हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया, क्योंकि जब हीथर बल्लेबाजी कर रही थीं, वो काफी अच्छी दिख रही थीं. हमने काफी कुछ सही किया लेकिन आखिरी के 5 ओवरों के बारे में हमें दोबारा सोचना होगा.’
WELL PLAYED, CAPTAIN HARMANPREET KAUR. 👏
She smashed 70 runs from 70 balls against England in a must win match for India in this run chase in Women's World Cup.
– A Top Knock by Captain Harmanpreet. pic.twitter.com/ehaRFBFG3q---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) October 19, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर अर्शदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब
टीम इंडिया कैसे कर सकती है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई?
इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने वुमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश में से कोई एक टीम जा सकती है. टीम इंडिया 2 जीत के साथ 4 अंक हासिल कर चुकी है. उनका अगला मैच न्यूजीलैंड से होने वाला है और ये उनके लिए एक नॉकआउट मैच रहेगा, क्योंकि अगर यहां वो जीत गए, तो क्वालीफाई करना आसान हो जाएगा और अगर उनकी हार हुई, तो फिर बांग्लादेश को उन्हें बड़े मार्जिन से हराना होगा.
🚨 England women team has qualified for semi final.
— Rajiv (@Rajiv1841) October 19, 2025
– Now only 1 spot has left for semi final & India has to beat New Zealand to get that. Such a shame that we are playing home world cup & we lost our all 3 games against SENA teams & I am confident they will get KO vs NZ!! pic.twitter.com/MP7vd1mvJ4
ये भी पढ़ें:- Womens World Cup: इंग्लैंड से मिली हार के बाद मुश्किल में टीम इंडिया, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा खेला