Hardik Pandya Smashed Century: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से होने वाला है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं और हार्दिक पांड्या ने इससे पहले बल्ले से तबाही मचा दी है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए एक ओवर में 34 रन जड़ दिए. उन्होंने इसी के साथ बुरी स्थिति में मौजूद अपनी टीम को बाहर निकाला और तूफानी शतक जड़ा. इसके द्वारा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से भिड़ने वाले सभी देशों को एक तरह से चेतावनी दे दी है. अगर टॉप ऑर्डर फेल हुआ, तो हार्दिक धमाल मचा सकते हैं.
हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाया कोहराम
हार्दिक पांड्या बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ पहला मैच खेल रहे हैं. इस मुकाबले में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी की और टीम की शुरुआत खराब रही. 71 रन पर वो 5 विकेट गंवा चुके थे. हार्दिक ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और इसके बाद बल्ले से आग उगलना शुरू किया. उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए. पारी के 39वें ओवर में उन्होंने पार्थ रेखड़े का हाल बेहाल कर दिया.
उन्होंने शुरुआती 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ दिए. छठी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया. इसी के साथ ओवर में हार्दिक ने 34 रन ठोक दिए और अपना 68 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पांड्या का तूफान यहां नहीं रुका. उन्होंने 92 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 11 छक्कों के साथ 133 रन जड़ दिए. एक समय जहां बड़ौदा के लिए 100 रन बनाना मुश्किल हो रहा था, वहां पांड्या की पारी के चलते उन्होंने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 293 रन ठोक दिए.
ये भी पढ़ें:- BCCI के ऑर्डर के बाद IPL 2026 से बाहर मुस्तफिजुर रहमान, 5 खिलाड़ी जिनकी KKR में हो सकती है ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप में मचा सकते हैं तबाही
हार्दिक पांड्या ने अपनी शतकीय पारी से साबित कर दिया है कि वो अभी बेहतरीन टच में हैं. बताया जा रहा है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मिस करेंगे और टी20 सीरीज में वापसी करेंगे. पांड्या यहां भी तगड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं. पांड्या ने अभी से टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को एक तरह से चेतावनी दे दी है कि टॉप ऑर्डर की तरह टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर भी तगड़ी फॉर्म में है.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया से T20 World Cup खिताब छीनने के लिए ऑस्ट्रेलिया का मास्टरप्लान, बीच टूर्नामेंट में होगी ‘कप्तान’ की वापसी










