---विज्ञापन---

क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में बजेगा किंग कोहली का डंका, कंगारू धरती पर ठोकेंगे दो शतक, भज्जी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli Harbhajan: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. हरभजन सिंह का मानना है कि विराट एक बार फिर कंगारू सरजमीं पर बल्ले से खूब कोहराम मचाते हुए दिखाई देंगे. कोहली लगभग 7 महीने बाद टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 13, 2025 19:33
Virat kohli

Virat Kohli Harbhajan: लगभग 7 महीने के बाद विराट कोहली की मैदान पर वापसी होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में किंग कोहली बल्ले से कोहराम मचाते हुए दिखाई देंगे. हर कोई कोहली से विराट प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठा है.

कंगारू धरती पर हमेशा से ही कोहली को बेहद रास आती है और इस बात की गवाही आंकड़े खुद बा खुद देते हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि इस बार भी कोहली ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से खूब हाहाकार मचाएंगे. भज्जी के अनुसार, विराट तीन मैचों में कम से कम दो शतक जरूर ठोकेंगे.

---विज्ञापन---

कोहली मचाएंगे कंगारू धरती पर धमाल

हरभजन सिंह ने जियोहॉटस्टार के साथ बातचीत करते हुए कहा, “विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, जो उनकी पसंदीदा जगह है. मुझे पूरा भरोसा है कि एक बार फिर विराट यहां पर बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. इन कंडिशंस में उन्होंने रनों का अंबार लगाया है और मेरा मानना है कि वह एक बार फिर ऐसा करके दिखाएंगे. रोहित भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे.”

ये भी पढ़ें: IND vs WI: दूसरे टेस्ट में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया ‘बंटाधार’, 11वें नंबर के बल्लेबाज ने दिखाए दिन में तारे

---विज्ञापन---

‘विराट के बल्ले से निकलेंगे दो शतक’

भज्जी ने आगे कहा, “कुछ खिलाड़ी मुश्किल समय में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाते हैं और विराट कोहली ऐसे ही प्लेयर में से एक हैं. वह बड़े मौकों पर दमदार खेल दिखाते हैं और यहीं उनको बाकी से अलग बनाता है. वह ऐसे बड़े मौकों का इंतजार करते हैं और इसी वजह से वह चैंपियन खिलाड़ी हैं. जब आप सबसे मजबूत टीमों के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हैं, तो आपको काफी इज्जत मिलती है”.

उन्होंने आगे कहा, “यही इज्जत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगाए उन दमदार शतक से कमाई है. ऑस्ट्रेलिया के मैदान उनकी पसंदीदा जगह रहे हैं. मैं उन्हें तीन वनडे मैचों में खेलते देखने के लिए बेकरार हैं और इन 3 में से वह मेरे हिसाब से दो में सेंचुरी जरूर लगाएंगे.” कोहली टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नजर आए थे. टूर्नामेंट में विराट का प्रदर्शन कमाल का रहा था.

First published on: Oct 13, 2025 07:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.