India and Bangladesh Captains Avoids Handshakes At Toss: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रुप ए का मैच पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस के वक्त होने वाले ट्रेडिशनल हैंडशेक से परहेज किया. भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप-कप्तान ज़वाद अबरार ने ये इशारा नहीं किया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते कूटनीतिक और क्रिकेट में हो रहे टेंषन को दिखाता है. ये मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मैच का टॉकिंग प्वॉइंट बन गया.
टॉस से दूर रहे रेगुलर कैप्टन
टॉस का एक अजीब पहलू ये था कि रेगुलर कैप्टन अज़ीज़ुल हकीम की जगह बांग्लादेश के उप-कप्तान ज़वाद अबरार टॉस के लिए आए, जबकि हकीम प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. बारिश की वजह से देरी के बाद, अबरार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, उन्होंने बुलावायो पिच की नमी वाली स्थिति का हवाला दिया और अपने गेंदबाजों के लिए शुरुआती मूवमेंट का फायदा उठाने की उम्मीद जताई.
यह भी पढ़ें- ICC के जिस अधिकारी संजोग गुप्ता को बांग्लादेश ने नहीं दिया वीजा, कितनी है वर्ल्ड क्रिकेट में उसकी ताकत?
पाकिस्तान से भी नहीं मिलाया था हाथ
हालांकि टॉस की चर्चा प्रोफेशनल रही और क्रिकेट से जुड़े फैक्टर्स पर फोकस्ड थी, लेकिन हैंडशेक न होने की घटना ने पूरे माहौल पर असर डाला. ऐसा वाक्या एशिया कप 2025 और महिला वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीमों से जुड़ी ऐसी ही घटनाओं के बाद पेश आया है, जहां राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान के साथ हैंडशेक से परहेज किया गया था. ऐसा लगता है कि हालिया कूटनीतिक मतभेदों के बीच ये रुख अब बांग्लादेश तक फैल गया है.
दोनों देशों के बोर्ड्स के बीच टेंशन
BCCI और BCB के बीच रिश्ते IPL खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज किए जाने और मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यूज को लेकर विवाद जैसे मुद्दों के कारण टेंशन भरे रहे हैं. ये मैदान से बाहर के मुद्दे साफ तौर पर यंग लेवल पर भी पहुंच गए हैं.
India and Bangladesh Captains Avoids Handshakes At Toss: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रुप ए का मैच पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस के वक्त होने वाले ट्रेडिशनल हैंडशेक से परहेज किया. भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप-कप्तान ज़वाद अबरार ने ये इशारा नहीं किया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते कूटनीतिक और क्रिकेट में हो रहे टेंषन को दिखाता है. ये मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मैच का टॉकिंग प्वॉइंट बन गया.
टॉस से दूर रहे रेगुलर कैप्टन
टॉस का एक अजीब पहलू ये था कि रेगुलर कैप्टन अज़ीज़ुल हकीम की जगह बांग्लादेश के उप-कप्तान ज़वाद अबरार टॉस के लिए आए, जबकि हकीम प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. बारिश की वजह से देरी के बाद, अबरार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, उन्होंने बुलावायो पिच की नमी वाली स्थिति का हवाला दिया और अपने गेंदबाजों के लिए शुरुआती मूवमेंट का फायदा उठाने की उम्मीद जताई.
यह भी पढ़ें- ICC के जिस अधिकारी संजोग गुप्ता को बांग्लादेश ने नहीं दिया वीजा, कितनी है वर्ल्ड क्रिकेट में उसकी ताकत?
पाकिस्तान से भी नहीं मिलाया था हाथ
हालांकि टॉस की चर्चा प्रोफेशनल रही और क्रिकेट से जुड़े फैक्टर्स पर फोकस्ड थी, लेकिन हैंडशेक न होने की घटना ने पूरे माहौल पर असर डाला. ऐसा वाक्या एशिया कप 2025 और महिला वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीमों से जुड़ी ऐसी ही घटनाओं के बाद पेश आया है, जहां राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान के साथ हैंडशेक से परहेज किया गया था. ऐसा लगता है कि हालिया कूटनीतिक मतभेदों के बीच ये रुख अब बांग्लादेश तक फैल गया है.
दोनों देशों के बोर्ड्स के बीच टेंशन
BCCI और BCB के बीच रिश्ते IPL खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज किए जाने और मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यूज को लेकर विवाद जैसे मुद्दों के कारण टेंशन भरे रहे हैं. ये मैदान से बाहर के मुद्दे साफ तौर पर यंग लेवल पर भी पहुंच गए हैं.