---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘Ashes Series 2025 को 5-0 से जीतेगी यह टीम’, ग्लेन मैक्ग्रा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Ashes Series 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने एशेज सीरीज 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 8, 2025 14:10
Glenn McGrath

Ashes Series 2025: भारत और इंग्लैंड सीरीज के रोमांच के बाद अब हर कोई एशेज सीरीज 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। एशेज सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होना है और इस बार मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के पास है। पिछली बार एशेज सीरीज का अंत ड्रॉ पर हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैचों को अपने नाम किया था, जबकि इंग्लिश टीम तीसरे और पांचवें टेस्ट को जीतने में सफल रही थी। इंग्लैंड ने आखिरी बार एशेज की ट्रॉफी को साल 2015 में अपने नाम किया था। कंगारू टीम के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि एशेज सीरीज पर इस बार भी ऑस्ट्रेलिया का ही कब्जा होगा।

---विज्ञापन---

मैक्ग्रा ने की बड़ी भविष्यवाणी

ग्लेन मैक्ग्रा ने बीबीसी रेडियो के साथ बातचीत करते हुए एशेज सीरीज 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मैक्ग्रा का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार भी एशेज सीरीज को 5-0 से अपने नाम करने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, “मैं बहुत कम ही प्रिडिक्शन करता हूं, लेकिन मैं कोई अलग भविष्यवाणी नहीं करूंगा।

मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया 5-0 से सीरीज को अपने नाम करेगी। इसके साथ ही इंग्लैंड के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह एक भी टेस्ट मैच जीत पाते हैं या नहीं।”

---विज्ञापन---

‘रूट के लिए अहम होगी यह एशेज सीरीज’

मैक्ग्रा का कहना है कि जो रूट के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। उन्होंने कहा, “यह सीरीज जो रूट के लिए काफी अहम होने वाली है। उन्होंने कभी भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। रूट ने यहां पर आजतक कोई भी शतक नहीं लगाया है। हैरी ब्रूक को खेलते हुए देखने में मुझे बड़ा मजा आता है।

ऑस्ट्रेलिया टीम को उन्हें सस्ते में पवेलियन भेजना होगा।” एशेज सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होना है और पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। वहीं, दूसरा मैच 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा, जबकि तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी एडिलेड का मैदान करेगा। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी सिडनी का मैदान करेगा, जो 4 जनवरी 2026 से खेला जाना है।

First published on: Aug 08, 2025 02:10 PM

संबंधित खबरें