IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा. दोनों ही पारियों में टीम के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया. दूसरी इनिंग में तो टीम के बैटर्स का हाल इस कदर बेहाल रहा कि पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर ढेर हो गई.
टीम के तीन बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके, जबकि छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके. भारतीय टीम के सामने अब गुवाहाटी में अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका होगा. पहले टेस्ट में चार स्पिनर्स और कुल छह गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला भारतीय टीम को काफी भारी पड़ा था. हालांकि, दूसरे टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर की दो तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर प्लेइंग 11 में बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है.
फिर बदलेगी प्लेइंग 11?
दरअसल, सोशल मीडिया पर हेड कोच गौतम गंभीर की दो तस्वीरें खूब छाई हुई हैं. पहली फोटो में गंभीर देवदत्त पडिक्कल के साथ काफी गहरी बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गंभीर की बातों को पडिक्कल काफी ध्यान से सुन रहे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में कोच साहब पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 से ड्रॉप होने वाले साई सुदर्शन को बैटिंग की क्लास देते हुए दिख रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर फैन्स ऐसी कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे टेस्ट में इन दोनों को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है.
Head Coach Gautam Gambhir with Devdutt Padikkal & Sai Sudharsan during practice session at Eden gardens. 🇮🇳🌟 (RevSportz). pic.twitter.com/wqgWrlXxaw
---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 18, 2025
शुभमन गिल गुवाहाटी में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. अब अगर गिल मैदान पर नहीं उतरते हैं, तो टीम मैनेजमेंट पडिक्कल को आजमा सकती है. वहीं, पहले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर खिलाने का फैसला बुरी तरह से फेल रहा था. ऐसे में साई सुदर्शन की दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है.
ये भी पढ़ें: PAK vs SL: शाहीन अफरीदी के घर में हुई डिनर पार्टी के बाद मचा हड़कंप! कप्तान सहित 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी हुए बीमार
पहले टेस्ट में मिली थी हार
ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था. खासतौर पर दूसरी इनिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरैल, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर ढेर हो गई थी.










