---विज्ञापन---

क्रिकेट

फाइनल में शर्मनाक हार के बाद भड़का पूर्व PAK खिलाड़ी, सलमान अली आगा को लताड़ा, कहा- वो टीम में क्यों हैं?

Ahmed Shehzad Criticize PAK Captain: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के धुरंधरों ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है. पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का प्रदर्शन पूरे एशिया कप 2025 में निराशाजनक रहा और अब इसी को लेकर पूर्व पाक खिलाड़ी अहमद शहजाद का गुस्सा फूटा. उन्होंने सलमान की कड़ी आलोचना की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 1, 2025 11:48
Former PAK Player Criticize Salman Ali Agha
पूर्व पाक कप्तान भड़का

Former PAK Players Angry Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के दौरान कुल तीन बार पाकिस्तान का सामना किया और तीनों मौकों पर सूर्या ब्रिगेड की ही जीत हुई. टूर्नामेंट में सलमान अली आगा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद इसी वजह से अब सलमान पर भड़के हैं. उन्होंने आगा की टीम में जगह पर सवाल खड़े कर दिए और उन्हें जमकर लताड़ लगाई.

पाक कप्तान पर उठे सवाल

एक टीवी शो के दौरान पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर अहमद शहजाद ने सलमान अली आगा की आलोचना की. उन्होंने बताया कि सलमान अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन टी20 टीम में उनकी जगह नहीं बनती है. उन्होंने आगा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए. शहजाद ने कहा, ‘सलमान अली आगा अच्छे प्लेयर हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में उनके लिए जगह बनाना मुश्किल है. इसके बावजूद उन्हें कप्तानी दे दी गई. वो टीम में क्यों हैं?’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 9 चौके, 8 छक्के… ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वैभव सूर्यवंशी का तूफान, महज इतनी गेंदों पर जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक

---विज्ञापन---

सलमान अली आगा का एशिया कप में प्रदर्शन

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का एशिया कप 2025 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था. वो पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते हुए नजर आए. उन्होंने 7 मैचों में हिस्सा लिया और मात्र 72 रन बनाए. इसी बीच उनका औसत 12 का था और उन्होंने 80.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. कप्तान होने के बावजूद सलमान ने निराश किया. इसके अलावा उन्होंने मैचों के दौरान सही फैसले नहीं लिए और इससे साबित होने लगा कि शायद वो लीडरशिप रोल के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं.

सलमान अली आगा का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में प्रदर्शन

सिर्फ एशिया कप 2025 ही नहीं, सलमान अली आगा का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ही पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने अब तक 32 मैचों में हिस्सा लिया है और 561 रन बनाए हैं. उनका औसत मात्र 23.37 का है और स्ट्राइक रेट 110.21 का है. 32 पारियों में सिर्फ 4 बार उन्होंने अर्धशतक लगाया है. सलमान को आने वाले समय में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, वरना उन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- भारत के खिलाफ विवादित बयान PAK कप्तान को पड़ेगा भारी? BCCI उठाने जा रहा है सख्त कदम!

First published on: Oct 01, 2025 11:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.