---विज्ञापन---

क्रिकेट

पांच ‘अनजान’ खिलाड़ी जो IPL 2026 Auction में बने मालामाल, करोड़ों की हुई बारिश

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड प्लेयर्स पर पानी की तरह पैसा बहाया. कुछ अनजान खिलाड़ियों की किस्मत रातोंरात पलट गई, जिसमें सबसे बड़ा नाम प्रशांत वीर का रहा, जिनकी एंट्री चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में हो गई है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 16, 2025 20:00
Five Unknown Players gets big money in IPL 2026 Auction

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. कैमरून ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी बने, तो मथिशा पथिराना के लिए भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जमकर पैसा बहाया. हालांकि, ऑक्शन में कुछ अनजान खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिनके ऊपर टीमों ने करोड़ों रुपये लुटा डाले.

चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ दो अनकैप्ड प्लेयर के लिए 28.4 करोड़ रुपये तक खर्च कर डाले. आइए ऐसे ही पांच अनकैप्ड प्लेयर्स के नाम आपको बताते हैं, जो रातोंरात बन गए हैं मालामाल.

---विज्ञापन---

प्रशांत वीर

    उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने पानी की तरह पैसा बहाया. प्रशांत को खरीदने के लिए सीएसके की कड़ी टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुई. हालांकि, आखिर में बाजी चेन्नई के हाथ लगी और सीएसके ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा. वह संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने.

    ये भी पढ़ें: कौन हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी Prashant Veer, जिनके लिए CSK ने लुटाए 14.20 करोड़

    ---विज्ञापन---

    कार्तिक शर्मा

      विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा के नाम पर भी चेन्नई सुपर किंग्स ने जमकर पैसा लगाया. कार्तिक के लिए केकेआर और चेन्नई के बीच जोरदार जंग देखने को मिली, लेकिन आखिर में सीएसके बाजी मारने में सफल रही. कार्तिक को चेन्नई ने 14.20 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है.

      आकिब नबी डार

        जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार के नाम पर भी बड़ी बोली लगी. आकिब को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर ने पूरा जोर लगाया. हालांकि, दिल्ली ने फास्ट बॉलर को 8.40 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया. घरेलू क्रिकेट में आकिब का रिकॉर्ड कमाल का है.

        मंगेश यादव

          मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने वाले मंगेश यादव के लिए आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ऑक्शन टेबल पर जमकर लड़ाई हुई. मगर आरसीबी ने 5.20 करोड़ की बोली लगाते हुए मंगेश को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

          अक्षत रघुवंशी

            घरेलू क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर अक्षत रघुवंशी के नाम पर भी बड़ी बोली लगी. अक्षत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया. रघुवंशी आगामी सीजन में एलएसजी के लिए ट्रंप कार्ड भी साबित हो सकते हैं.

            First published on: Dec 16, 2025 08:00 PM

            संबंधित खबरें

            Leave a Reply

            You must be logged in to post a comment.