IND vs PAK: एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत आज रात पाकिस्तान के साथ होनी है। यह वो मुकाबला है, जिसका हर कोई बेसब्री से इतंजार कर रहा था। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस ऐतिहासिक भिड़ंत का गवाह बनेगा। टूर्नामेंट के इतिहास पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो भारतीय टीम पड़ोसी मुल्क पर हमेशा ही हावी रही है।
हालांकि, इस बार टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जो एशिया कप में पहली बार बतौर कप्तान उतरे हैं। सूर्या की सेना भी एकदम युवा है। भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो पहली बार इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।
अभिषेक शर्मा
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में जमकर महफिल लूट रहे अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। पड़ोसी मुल्क के गेंदबाजों के लिए अभिषेक बुरा सपना साबित हो सकते हैं। यूएई के खिलाफ अभिषेक अपनी धांसू फॉर्म का ट्रेलर पहले ही दिखा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी पड़ेंगे पूरी पाकिस्तान टीम पर भारी! दुबई में एक और जीत की है फुल तैयारी
संजू सैमसन
भले ही संजू सैमसन भारत की ओर से 43 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हों, लेकिन वह पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। संजू की हालिया फॉर्म कमाल की चल रही है। पिछली 10 पारियों में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 शतक जमाए हैं। संजू का अगर बल्ला चला, तो पड़ोसी मुल्क के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ना तय मानिए।
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा भी इंटरनेशनल स्टेज पर अभिषेक शर्मा की तरह ही पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से रंग जमाने मैदान पर उतरेंगे। तिलक ने पिछले एक साल में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग 11 में लगातार मौका दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: टॉस से तय हो जाएगा IND vs PAK मैच का रिजल्ट? दुबई के हैरान करने वाले आंकड़े ने घुमाया दोनों कप्तानों का सिर!
शुभमन गिल
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शुभमन गिल को भी पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने का मौका अब तक नहीं मिल सका है। यह पहला मौका होगा जब गिल टी-20 में पड़ोसी मुल्क के बॉलर्स की खबर लेते हुए दिखाई देंगे। यूएई के खिलाफ उपकप्तान साहब अच्छी लय में दिखाई दिए थे।
कुलदीप यादव
2017 में अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव को भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल सका है। 8 साल के टी-20 करियर में कुलदीप पहली बार पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर नाच नचाते हुए दिखाई देंगे।