---विज्ञापन---

क्रिकेट

BAN vs PAK: T20I इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बांग्लादेश में शर्मसार पाकिस्तान, कहर बनकर टूटे तस्कीन-मुस्ताफिजुर

बांग्लादेश ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ वो कारनामा कर डाला है, जो आजतक नहीं हो सका था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 20, 2025 19:51
PAK vs BAN

BAN vs PAK: बांग्लादेश ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ वो कारनामा कर डाला है, जो आजतक नहीं हो सका था। ढाका के मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान ने मिलकर गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 110 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। टी-20 में यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को ऑलआउट करने में सफलता हासिल की है।

पाकिस्तान का हुआ हाल बेहाल

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हुआ है। मेहमान टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। टीम की ओर से सर्वाधिक 44 रन फखर जमां ने बनाए। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, मुस्ताफिजुर रहमान ने 4 ओवर के स्पेल में महज 6 रन खर्च किए और मेहमान टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। टी-20 के इतिहास में यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को ऑलआउट किया है।

---विज्ञापन---

आखिरी ओवर में गिरे 3 विकेट

पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए। तस्कीन अहमद ने ओवर की पहली ही गेंद पर फहीम अशरफ की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया और उन्हें 5 रन के स्कोर पर चलता किया। अगली ही गेंद पर रन चुराने के प्रयास में सलमान मिर्जा रन आउट हो गए। ओवर की तीसरी बॉल पर तस्कीन ने अब्बास अफरीदी को लिटन दास के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान की पूरी टीम को 110 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान ने लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट गंवाए।

First published on: Jul 20, 2025 07:36 PM

संबंधित खबरें