TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

क्रिकेट

विराट कोहली के लिए 15 लाख का नायाब तोहफा लेकर पहुंचा फैन, सूरत से तय किया राजकोट तक का सफर

Fan Special gift for Virat Kohli: राजकोट में विराट कोहली के एक फैन का नायाब तोहफा चर्चा का विषय बन गया. इस खास गिफ्ट की कीमत जानकर हर कोई पूरी तरह से हैरान रह गया. कोहली दूसरे वनडे में सिर्फ 23 रन ही बना सके.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 14, 2026 20:21
Virat Kohli

Fan Brought 15 Lakh gift for Virat Kohli: विराट कोहली की बैटिंग का हर कोई दीवाना है. टेस्ट और टी-20 से रिटायरमेंट लेने के बाद अब किंग कोहली जहां भी खेलने पहुंचते हैं वहां फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ता है.कोहली की एक झलक पाने के लिए दर्शक पूरी तरह से बेताब दिखाई देते हैं. वडदोरा के बाद राजकोट में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला.

हालांकि, विराट के लिए उमड़ी भीड़ के बीच एक फैन ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस फैन ने सूरत से राजकोट तक का सफर तो तय किया है इसके साथ ही वह किंग कोहली के लिए एक नायाब तोहफे लेकर भी स्टेडियम पहुंचे. इस खास गिफ्ट की कीमत जानकर हर किसी के होश उड़ गए.

---विज्ञापन---

कोहली के लिए नायाब तोहफा

दरअसल, यूं तो हर मैच में फैन्स विराट कोहली के लिए कुछ ना कुछ हाथ में लेकर पहुंचते ही रहते हैं. किसी के हाथ में विराट का पोस्टर होता है, तो कोई उनका पोट्रेट लेकर आता है. मगर राजकोट में एक फैन किंग कोहली के लिए नायाब आईफोन का कवर लेकर पहुंचा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: नंबर 5 पर हिट हैं KL Rahul, फिर बने टीम इंडिया के संकटमोचक, ठोका जोरदार शतक

इस कवर की खास बात यह थी कि यह सोने का था और इस पर विराट की फोटो को डिजाइन किया गया था. इस कवर की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर फैन का यह नायाब तोहफा खूब वायरल हो रहा है.

फ्लॉप रही Ro-Ko की जोड़ी

हालांकि, राजकोट में फैन्स को रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. रोहित और विराट दोनों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.38 गेंदों का सामना करने के बाद हिटमैन 24 रन बनाकर आउट हुए, तो किंग कोहली के बल्ले से 29 गेंदों में 23 रन निकले. कोहली ने दो चौके जमाए, लेकिन वह 24 वर्षीय नए-नवेले गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क की एक गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनका मिडिल स्टंप ले उड़ी.

First published on: Jan 14, 2026 08:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.