Dehradun Warriors Head Coach Exclusive Interview: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 27 सितंबर को शुरू होगा. टूर्नामेंट में देहरादून वॉरियर्स की टीम 27 को ही अपना मुकाबला ऊधमसिंह नगर इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले से पहले देहरादून वॉरियर्स के हेड कोच मनीष झा ने न्यूज 24 से बात की और टीम की एक्स फैक्टर खिलाड़ी के बारे में बताया है. इसके अलावा कोच ने प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.
यहां पर देखें इंटरव्यू
1.आपकी मौजूदगी में टीम ने पहले सीजन सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. उत्तराखंड प्रीमियर लीग के 2025 सीजन में टीम की तैयारी को कैसे देखते हैं?
जवाब- हम लोग होपफुल हैं कि फाइनल तक जाएंगे…जैसी कि हमारी टीम का बैलेंस है, हमें लगता है कि हम चैंपियन भी होंगे. जैसा की आपको पता है कि टी20 फॉर्मेट में एक 1 ओवर या 1 स्पेल आपने गलत खेल दिया तो आप मैच के बाहर हो जाते है. पिछले सीजन हमने अच्छा किया था, लेकिन इस बार हमारी बैटिंग में और अनुभव है. हम लोग इसलिए होपफुल है.
2. आपकी टीम को लेकर कहा जा रहा है कि टीम की बैटिंग काफी Balanced है, फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट भी अच्छा है, लेकिन स्पिन डिपार्टमेंट में शायद वो बात नहीं नजर आ रही. मयंक मिश्रा के अलावा आपके पास स्पिन में अनुभव की कमी है. आप इसे कैसे देखते हैं?
जवाब- सही कहा, मुझे भी ऐसा लगता है, लेकिन एक कोच के रूप में मैं कहना चाहूंगा जो युवा खिलाड़ी इस सेट अप में आए हुए है. जिसमें रितिक दुहून, प्रांजल सिंह रायकवाल और हर्ष राना शामिल है. इनके लिए एक अच्छा मौका है, वैसे इन खिलाड़ियों के पास अनुभव नहीं है, लेकिन उनके पास इस प्लेटफॉर्म का फायदा उठाकर आगे बढ़ने और अपर स्टेज में जाने का मौका है.
3. हम जानते हैं कि आप देहरादून वॉरियर्स के अलावा उत्तराखंड की रणजी टीम के भी कोच हैं. उत्तराखंड की टीम ने बीते कुछ वर्षों में अपने खेलने का स्तर लगातार बेहतर किया है. आकाश मधवाल, राजन कुमार और युवराज चौधरी जैसे खिलाड़ी उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. अगर कहा जाए इस सीज़न के सबसे बड़े एक्स फैक्टर खिलाड़ी की…तो आप किसका नाम लेना चाहेंगे?
जवाब- मेरी टीम के लिए तो युवराज चौधरी, देवेंद्र बोरा है, जिसने लास्ट सीजन अच्छा है. उसने इंडिया का अंडर-23 कैंप भी किया है. संस्कार रावत है, जिसने लास्ट सीजन बहुत अच्छा परफॉर्म किया था. नवीन सिंह है हमारे पास, जो लास्ट 2 सीजन से राजस्थान रॉयल्स के नेट बॉलर है. हमारे पास 4 से 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, तो बड़े स्टेज पर इन-आउट हो रहे हैं. ऐसे में हम चाहेंगे कि ये खिलाड़ी अपना अनुभव युवा खिलाड़ियों के साथ शेयर करें और टीम को मुश्किल से निकालें जब भी जरूरत हो.
4. संस्कार रावत का पिछला सीजन अच्छा था. ऐसे में क्या सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संस्कार और युवराज चौधरी निभाएंगे?
जवाब- हमारे पास 4 ओपनर हैं, हम विपक्षी टीम को देखकर प्लान करेंगे और उसी के अनुरूप खेलेंगे. हमारे पास 4 ओपनर हैं, जिसमें संस्कार, युवराज के अलावा आदित्य नैथानी है. इसके साथ ही हर्ष राणा का भी विकल्प है. लेकिन अभी संस्कार और युवराज इस रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन हम लोग विपक्षी टीम की ताकत देखकर फैसला लेंगे. लेफ्टी और राइटी का कॉम्बिनेशन को देखकर…
ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम
5. प्लेइंग 11 पर फैसला क्या हो गया?
जवाब- नहीं अभी हमने प्लेइंग 11 पर फैसला नहीं है, लेकिन 13 खिलाड़ियों पर फैसला कर लिया है. अभी हमने मुख्य स्टेडियम नहीं देखा है. कल हम वो देखने जाएंगे, उसके बाद ही हम प्लेइंग 11 को लेकर फैसला करेंगे. कप्तान, मैंने, बाकी कोच और मैनेजमेंट के साथ मिलकर 13 खिलाड़ियों का नाम फाइनल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ बनेंगे देवेंद्र बोरा, पिछले सीजन जमकर बरपाया था गेंद से कहर