ENG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। एक समय पर 82 पर 3 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में दिख रही इंग्लैंड टीम महज 131 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की पहली पारी में यह इंग्लैंड का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। इसके साथ ही इंग्लिश टीम का यह एकदिवसीय क्रिकेट में प्रोटियाज के खिलाफ खेलते हुए चौथा सबसे छोटा स्कोर भी है। वियान मुल्डर और केशव महाराज ने गेंद से जमकर कहर बरपाया। मुल्डर ने तीन विकेट झटके, तो महाराज ने सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए।
शर्मसार इंग्लैंड का बैटिंग ऑर्डर
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेन डकेट सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जो रूट भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह 14 रन बनाकर चलते बने। कप्तान हैरी ब्रूक अनलकी रहे और 12 रन बनाकर रनआउट हो गए। जोस बटलर भी फ्लॉप रहे और 15 रन ही बना सके।
Keshav Maharaj: 4/22
Wiaan Mulder: 3/33
South Africa have bowled England out for just 131 in the 1st ODI !! 🔥#ENGvSA #ENGvsSA pic.twitter.com/thdWndSoBH---विज्ञापन---— Cricketism (@MidnightMusinng) September 2, 2025
जेमी स्मिथ ने टीम की ओर से सर्वाधिक 54 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। स्मिथ के आउट होते ही इंग्लैंड का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और देखते ही देखते पूरी टीम 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के आखिरी छह बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 20 रन ही बना सके। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में यह इंग्लैंड का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है।
हेडिंग्ले में दूसरा सबसे छोटा टोटल
इंग्लैंड का यह हेडिंग्ले मैदान पर भी वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे छोटा टोटल है। इससे पहले 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इस ग्राउंड पर पूरी इंग्लिश टीम महज 93 रन बनाकर ढेर हो गई थी। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को सिर्फ 24.3 ओवर में ऑलआउट किया। प्रोटियाज टीम की ओर से केशव महाराज का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने चार इंग्लिश बल्लेबाजों को चलता किया। वहीं, वियान मुल्डर की झोली में 3 विकेट आए।