---विज्ञापन---

क्रिकेट

ENG W vs SA W: सेमीफाइनल मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजरें, अपने दम पर पलट सकती हैं मुकाबला 

ENG W vs SA W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अब अपने अंतिम स्टेज पर है. जहां पर आज टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मुकाबले में महिला क्रिकेट की कई स्टार खिलाड़ी नजर आने वाली हैं. जिसके कारण फैंस की इन 5 मैच विनर खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 29, 2025 10:50
ENG W vs SA W
ENG W vs SA W

ENG W vs SA W: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. इस मुकाबले के दौरान मैदान पर कई मैच विनर खिलाड़ियों की मौजूदगी रहने वाली हैं. इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में भी वो असर देखने को मिल सकता है. 

दक्षिण अफ्रीका की टीम में मौजूद हैं कई स्टार 

सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्स पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 50.17 की औसत से अब तक 301 रन बनाए हैं. लौरा ने इस दौरान 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. दक्षिण अफ्रीका की नॉनकुलुलेको म्लाबा ने भी शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है. म्लाबा ने 7 मैचों में 18.91 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए हैं. म्लाबा अफ्रीकी टीम के लिए हर जरूरत के मौके पर विकेट निकालते हुए नजर आती हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में नया ड्रामा शुरू, मोहम्मद रिजवान ने लिया सीधा PCB से ‘पंगा’! कप्तानी छिनने के बाद दिखाई नाराजगी

---विज्ञापन---

इंग्लैंड की इन 3 खिलाड़ियों पर होगी नजर 

शानदार फॉर्म में नजर आ रही इंग्लैंड की महिला टीम के लिए लिन्सी स्मिथ ने 7 मैचों में 15.50 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किया है. लिन्सी ने भी अहम मौके पर इंग्लिश टीम के लिए विकेट निकाला है. इसके अलावा स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने भी 6 मैचों में 15.33 की बेहद शानदार औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि इंजरी के कारण उनके खेलने पर संदेह जताया जा रहा है. इंग्लिश टीम इस खिलाड़ी को हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में जरूर खिलाना चाहेगी. बल्लेबाजी में पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने बल्ले से धमाल मचाया है. नाइट ने 7 मैच की 6 पारियों में 57.60 की औसत से 288 रन अब तक जोड़े हैं. हीथर अनुभवी बल्लेबाजी होने के कारण मुश्किल समय में टीम के लिए खड़ी नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैनबरा में बारिश बिगाड़ेगी पहले T20I का खेल? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

First published on: Oct 29, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.