Joe Root: क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिनका टूटना असंभव लगता है. बल्लेबाजी में सबसे बड़ा रिकॉर्ड सचिन तेंदुकर के नाम है, जिन्होंने अपने पूरे करियर में 34357 रन किए. इन रनों में 100 इंटरनेशनल शतक भी हैं. यह रिकॉर्ड सबसे खास और सबसे बड़ा है, जिसे तोड़ना किसी ‘चमत्कार’ से कम नहीं होगा. वैसे तो इतने शतकों तक पहुंचा हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना लेकर काफी खिलाड़ियों ने कोशिश की, लेकिन कोई भी इसके आस-पास तक नहीं पहुंच पाया, हालांकि एक खिलाड़ी लगातार बढ़िया प्रदर्शन करके इस रेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 7 सितंबर 2025 को इस खिलाड़ी ने शतक ठोककर इस तरफ एक कदम और बढ़ा दिया है.
जो रूट ने बढ़ाया एक और कदम
यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 98 गेंदों पर शतक जड़ा. यह उनके वनडे का 19वां जबकि इंटरनेशनल करियर का 58वां शतक रहा. इस शतक के दम पर उन्होंने बाबर आजम, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने की बराबरी की है, जबकि वेस्टइंडीज के शाई होप, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ को पीछे कर दिया है, इन तीनों ही खिलाड़ी ने वनडे में 18-18 सेंचुरी जमाई हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर ने तीनों फॉर्मेट में 664 मैच खेले और 100 सेंचुरी जमाईं.
- विराट कोहली ने 550 मैच खेले और 82 शतक बनाए.
- रिकी पोंटिंग ने करियर में कुल 560 मैच खेले और 71 सेंचुरी जड़ीं.
- कुमार संगकारा ने करियर में कुल 594 मैच खेले और 63 शतक जमाए.
- जैक्स कैलिस ने अफ्रीका के लिए 519 मैच खेले और 62 शतक ठोके.
Joe Root in 2025:
— Cricketism (@MidnightMusinng) September 7, 2025
Tests: Runs: 571 | Avg: 63.4 | 100: 3 | 50: 1
ODIs: Runs: 779 | Avg: 77.9 | 100: 3 | 50: 4
He’s entered GOAT mode at 34 🔥🔥#ENGvSA #ENGvsSA
pic.twitter.com/KWgNvkvNaU
जो रूट ने अब तक कुल कितने शतक जमाए हैं?
जो रूट इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में अब तक 373 मैच खेल चुके हैं. 2012 में डेब्यू से लेकर 2025 तक उन्होंने 490 पारियों में 21737 रन बनाए, जिसमें 58 शतक आए हैं. ये खिलाड़ी 34 साल को हो गया है. जिस तरह की रूट के पास फिटनेस है और फॉर्म है, उसे देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि ये स्टार अगले 6 साल और क्रिकेट खेल सकता है. 40 साल तक की उम्र में रूट बल्ले से कमाल दिखाते नजर आ सकते हैं.
– 373 Innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2025
– 21737 Runs.
– 49.74 Average.
– 58 Hundreds.
– 114 Fifties.
JOE ROOT – THE GREATEST ENGLAND BATTER EVER…!!! 🫡 pic.twitter.com/6xCA8gc53i
सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 43 शतकों की जरूरत
सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें अभी 43 सेंचुरी और लगाना होंगी. यह बेहद मुश्किल है, लेकिन नाममुमकिन नहीं. रूट को हर साल 7-8 सेंचुरी लगानी होंगी तभी सचिन का 100 शतकों वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट सकता है. यह कहने में आसान है, लेकिन उसका टूटना किसी चमत्कार से कम नहीं. सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के हैं, देखना होगा रूट इस रेस में कहां तक जाते हैं.
ये भी पढ़ें: WWE ने इतिहास के 10 सबसे खतरनाक स्टार्स की लिस्ट की जारी, Roman Reigns को झटका, पूर्व ट्राइबल चीफ ने मारी बाजी