Asia Cup 2025: एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने आसानी से जीत हासिल कर ली लेकिन टीम के एक खिलाड़ी के लिए मैच के बीच में ही हिला देने वाली खबर सामने आई. श्रीलंका में दुनिथ वेल्लालागे के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वेल्लालागे श्रीलंका के अहम खिलाड़ी हैं और इस मैच में ऑलराउंडर की भूमिका में खेल रहे थे.
उनको इस बात की जानकारी मैच खत्म होने के बाद दी गई और खबर मिलते ही वो सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. मैच के दौरान मोहम्मद नबी ने वेल्लालागे के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे. उनको जब वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर मिली तो वो भी भावुक हो गए. उन्होंने इसके बाद सोशल मीडिया पर दुख जाहिर भी किया है.
The moment when Mohamed Nabi was informed about the sudden demise of Dunith Wellalage’s father. Mohamed Nabi hit 5 sixes of Dunith Wellalage’s bowling in the last over of Afghanistan’s innings. pic.twitter.com/sjfAUzQvE6
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 18, 2025
नबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना के बाद मोहम्मद नबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पत्रकार उन्हें दुनिथ वेल्लालागे के पिता के निधन की जानकारी दे रहा है. इस बात को सुनकर वो काफी हैरान रह गए. वहां तो नबी कुछ कह नहीं पाए लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसको लेकर अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “डुनिथ वेल्लालेगे और उनके परिवार के प्रति उनके प्यारे पिता के निधन पर हार्दिक संवेदना, भाई, हिम्मत रखो.”
Heartfelt condolences to Dunith Wellalage and his family on the loss of his beloved father.
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) September 18, 2025
Stay strong Brother pic.twitter.com/d6YF2BhlnV
वेल्लालागे के ओवर में नबी ने जड़े 5 छक्के
अफगानिस्तान की पारी के दौरान आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी बल्लेबाजी कर रहे थे. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी दुनिथ वेल्लालागे को सौंपी गई. नबी ने उनके इस ओवर में 5 छक्के जड़ दिए और ओवर में कुल 32 रन बटोरे. हालांकि, इसके बाद भी वो टीम को जीत नहीं दिला पाए.
पिता के निधन की दुखद खबर सामने आने के बाद वेल्लालागे श्रीलंका के लिए रवाना हो गए हैं और ये बात अभी तक साफ नहीं है कि वो टूर्नामेंट में अब खेल पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़िए- SL vs AFG: दुखों का पहाड़ टूटा, फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, दुनिथ वेल्लालागे की विराट-सचिन से क्यों हो रही तुलना?