---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: टॉस जीतकर पाकिस्तान ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! दुबई में तय हो गई है टीम इंडिया की जीत?

IND vs PAK: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। पड़ोसी मुल्क के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 14, 2025 20:32
Salman Agha

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तन सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, टॉस जीतने के बावजूद पड़ोसी मुल्क के कैप्टन ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। महामुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है। कैप्टन सूर्या ने तीन स्पिनर्स के साथ ही जाने का फैसला किया है।

पाकिस्तान ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी

दरअसल, दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इस ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने आखिरी बार मुकाबला साल 2018 में जीता था। इसके बाद से रात के समय में खेले गए मुकाबले में कोई भी टीम पहले बैटिंग करते हुए जीत का स्वाद नहीं चख सकी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी पड़ेंगे पूरी पाकिस्तान टीम पर भारी! दुबई में एक और जीत की है फुल तैयारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मैचों में मैदान मारा है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 21 मैचों में जीत नसीब हुई है। यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि कप्तान सलमान आगा ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।

---विज्ञापन---

यहां क्लिक करके पढ़िए IND vs PAK Asia Cup 2025 मैच के लाइव अपडेट्स

अर्शदीप के बिना उतरी टीम इंडिया

टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज अर्शदीप सिंह को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है। टीम इंडिया ने महामुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ जाने का फैसला लिया है। वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की तिकड़ी पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है। यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले 11 खिलाड़ियों पर ही भारतीय टीम ने भरोसा दिखाया है। वहीं, पाकिस्तान ने भी अपने अंतिम ग्यारह में कोई चेंज नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: टॉस से तय हो जाएगा IND vs PAK मैच का रिजल्ट? दुबई के हैरान करने वाले आंकड़े ने घुमाया दोनों कप्तानों का सिर!

यूएई को चटाई थी धूल

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की है। कुलदीप यादव और शिवम दुबे की घातक गेंदबाजी के बूते भारतीय टीम ने यूएई को सिर्फ 57 रनों पर ढेर कर डाला था। वहीं, 58 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 27 गेंदों में चेज कर डाला था। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 30 रन ठोके थे, जबकि शुभमन गिल भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे।

First published on: Sep 14, 2025 08:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.