---विज्ञापन---

क्रिकेट

DPL 2025: 3 टीम, 1 स्पॉट… प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए छिड़ा संग्राम, कुछ ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

DPL 2025 का लीग स्टेज अंतिम समय पर है। प्लेऑफ में तीन टीम जगह बना चुकी है और सिर्फ एक ही स्पॉट बचा है। तीन टीमों के बीच जंग छिड़ी हुई है। आइए पूरे पॉइंट्स टेबल पर नजर डालते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 27, 2025 09:25
DPL 2025
DPL का पॉइंट्स टेबल

DPL 2025 Points Table: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम चरण पर है। लीग स्टेज के कुछ ही मैच बचे हैं और टीमें अब प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश में हैं। दो टीम पहले ही क्वालीफाई कर गई है और अब एक ही जगहे बची है। इसके लिए 3 टीमों में संग्राम छिड़ा हुआ है। आइए DPL 2025 के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालते हैं।

DPL में इन टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जंग

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ के लिए ईस्ट दिल्ली राइडर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, वेस्ट दिल्ली लायंस क्वालीफाई कर चुका है। अब सिर्फ 1 स्पॉट बचा है और 3 टीमें दावेदार हैं। लायंस साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स अभी भी रेस में बने हुए हैं। वेस्ट दिल्ली के 10 मैच पूरे हो चुके हैं और वो 4 जीत के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अन्य तीन टीमों के प्रदर्शन पर उनकी जगह पक्की होगी। बता दें कि आउटर दिल्ली वॉरियर्स और पुरानी दिल्ली 6 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

---विज्ञापन---

DPL 2025 का पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
ईस्ट दिल्ली राइडर्स (Q)961214+0.225
सेंट्रल दिल्ली किंग्स (Q)962113+2.622
वेस्ट दिल्ली लायंस (Q)1043311+0.501
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 93339-1.093
न्यू दिल्ली टाइगर्स94508+0.340
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स93428-0.504
आउटर दिल्ली वॉरियर्स102626-0.191
पुरानी दिल्ली 692615-1.891

DPL में आज है किसका मैच?

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में आज दो मैच देखने को मिलेंगे। सीजन का 38वां मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टर्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच होगा। 2 बजे से यह मैच शुरू होगा, वहीं शाम में ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स आमने-सामने होंगे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स आज अगर जीत गए, तो उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की राह काफी आसान हो जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘लाइन क्रॉस नहीं करना…’, Asia Cup में IND vs PAK मैच को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा बयान

First published on: Aug 27, 2025 09:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.