---विज्ञापन---

क्रिकेट

DPL 2025: यश ढुल-आर्यन राणा की धुआंधार पारी के सामने बिखरी पुरानी दिल्ली, 104 रनों से मिली शर्मनाक हार

दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले में यश धूल-आर्यन राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसी का फायदा सेंट्रल दिल्ली को मैच में हुआ। उन्हें बड़ी जीत मिली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 26, 2025 14:39
DPL 2025
DPL में पुरानी दिल्ली की हार

Purani Delhi 6 Lost: DPL 2025 का 35वां मैच पुरानी दिल्ली 6 और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच देखने को मिला। इस मैच के दौरान बारिश हुई लेकिन नतीजा सामने आया। पुरानी दिल्ली की एक बार फिर किस्मत खराब रही। यश ढुल और आयरन राणा ने सेंट्रल दिल्ली के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जवाब में रनों का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली को टूर्नामेंट की अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

DPL में यश ढुल और आर्यन राणा का जलवा

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की। यश ढुल के लिए यह सीजन बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। 37 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 53 रन बनाए। युगल सैनी और कप्तान जोंटी सिद्धू ने 28-28 रन बनाए। आर्यन राणा ने 14 गेंदों में धुआंधार 42 रन जड़ दिए। बारिश के कारण यह टीम सिर्फ 18 ओवर ही खेल पाई। DLS के चलते ओवर कम हो गए और पुरानी दिल्ली को जीत के लिए 15 ओवरों में 174 रन बनाने थे।

---विज्ञापन---

पुरानी दिल्ली के बल्लेबाज रहे फिसड्डी

पुरानी दिल्ली को तेजी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर का पीछा करना था। हालांकि, उनकी शुरुआत निराशाजनक रही। ओपनर रुषाल सैनी और समर्थ सेठ जल्दी आउट हो गए। प्रणव पंत और वंश बेदी अच्छे नजर आ रहे थे। उन्हें शुरुआत मिली लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। इसके बाद कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। पुरानी दिल्ली 11.1 ओवर में 69 रन बनाकर अपने 10 विकेट गंवा बैठे। 104 रनों से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत की खल रही है कमी

पुरानी दिल्ली 6 ने DPL 2025 ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को रिटेन किया था। उनके इर्दगिर्द टीम बनाई गई थी लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। अभी वो रिकवर कर रहे हैं और इसी वजह से DPL के इस साल के सीजन में नजर नहीं आ रहे हैं। साफ तौर पर पुरानी दिल्ली 6 को उनकी कमी खल रही है। खैर, अब इस टीम का एक ही मैच बचा है, जो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ 27 अगस्त 2025 को होगा।

ये भी पढ़ें:- ‘रिजाइन क्यों नहीं कर देते’, गौतम गंभीर पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान

First published on: Aug 26, 2025 08:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.