Dewald Brevis Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी तूफानी बैटिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेविस के आगे कंगारू टीम का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। बेबी एबी ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक ठोक डाला। वह साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे कम उम्र में टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही इस फॉर्मेट में प्रोटियाज टीम की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ब्रेविस के नाम दर्ज हो गया है।
A fiery maiden T20I ton from Dewald Brevis 🔥#AUSvSA 📝: https://t.co/68DKASFPQA pic.twitter.com/sPsZqQ7R3o
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) August 12, 2025
ब्रेविस ने रचा इतिहास
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रयान रिकेल्टन सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने, तो एडम मार्करम 18 रन बनाने के बाद मैक्सवेल का शिकार बने। नंबर चार पर इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस। बेबी एबी ने क्रीज पर आते के साथ ही दमदार शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। ब्रेविस के आगे कंगारू बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए अपना अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया।
अर्धशतक पूरा करने के बाद ब्रेविस ने अपना विकराल रूप धारण किया और अपना शतक अगली 16 गेंदों में पूरा कर लिया। ब्रेविस साउथ अफ्रीका की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह प्रोटियाज टीम की ओर से फटाफट क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। ब्रेविस ने 56 गेंदों का सामना किया और 125 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 12 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स लगाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक
डेवाल्ड ब्रेविस सिर्फ 41 गेंदों में शतक पूरा करने के साथ ही बड़ा उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। वह टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम की ओर से फटाफट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अब ब्रेविस के नाम दर्ज हो गया है।