---विज्ञापन---

क्रिकेट

DC IPL Auction 2026 Updates: पृथ्वी शॉ को मिल ही गई टीम, दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई फाइनल बोली

DC IPL Auction 2026 Updates: आईपीएल 2026 के लिए 369 खिलाड़ियों पर आज 10 टीमें बोली लगाएंगी. दिल्ली कैपिटल्स अपने बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतर रही है. 3 खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाकर ऑक्शन का खेल बिगाड़ सकती है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 16, 2025 23:58

DC IPL Auction 2026 Updates: आईपीएल के 19वें सीजन को लेकर ऑक्शन अब शुरू हो चुक है. 10 पॉपुलर टीमें इस मिनी ऑक्शन में अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए उतरेंगी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो उनके स्क्वॉड को मजबूत करने के साथ-साथ IPL 2026 की ट्रॉफी भी जीत सके. डीसी को अगले साल आईपीएल 2026 सीजन में अपना पहला खिताब जीतने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, जिसके लिए वो आज बड़ी बोल लगा सकती है. फ्रेंचाइजी के पास 17 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद भी पर्स में 21.8 करोड़ रुपये बचे हैं. डीसी फिलहाल सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल कर रही है, इसलिए टीम बड़ी बोली लगा सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स ने किसे किया रिटेन?

आईपीएल 2026 की नीलामी शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था, जो पिछले सीजन की तरह इस IPL के 19वें सीजन में भी DC के लिए खेलते नजर आएंगे. रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

---विज्ञापन---
  1. अभिषेक पोरेल
  2. अजय मंडल
  3. आशुतोष शर्मा
  4. अक्षर पटेल
  5. दुशमंथा चमीरा
  6. करुण नायर
  7. केएल राहुल
  8. कुलदीप यादव
  9. माधव तिवारी
  10. मिशेल स्टार्क
  11. मुकेश कुमार
  12. समीर रिजवी
  13. टी. नटराजन
  14. त्रिपुरना विजय
  15. ट्रिस्टन स्टब्स
  16. विप्रज निगम
  17. नीतीश राणा

दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स ने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया, वहीं दूसरी तरफ फ्रेंचाइजी ने अपने 6 पुराने खिलाड़ियों को रिलीज भी किया. ये रहे उनके नाम.

  1. दर्शन नालकंडे
  2. फाफ डु प्लेसिस
  3. जेक फ्रेजर-मैकगर्क
  4. मानवंत कुमार
  5. मोहित शर्मा
  6. सेदिकुल्लाह अटल

---विज्ञापन---

21:08 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: पृथ्वी शॉ को तीसरी बार में मिला मौका

आखिरकार बिक ही गए पृथ्वी शॉ, तीसरी बार की बोली में दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई बोली.

20:36 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: दिल्ली के हुए विशाल निषाद और साहिल पारख

दिल्ली कैपिटल्स ने विशाल निषाद और साहिल पारख को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.

20:30 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: दिल्ली आए लुंगी एनगिडी

लुंगी एनगिडी को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

18:38 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स पहुंचे पथुम निसांक

पथुम निसांक को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्क्वॉड में किया शामिल, लगाई 2 करोड़ रुपये से अधिक की बोली.

18:21 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बताया ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी ने बनाया था क्या प्लान?

पार्थ जिंदल ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम एक क्लीयर प्लान के साथ आए थे. हमारी एक डिजायर लिस्ट थी और हम एक अनुभवी फिनिशर चाहते थे. मुझे नहीं लगता कि मिलर से बेहतर कोई मिल सकता है, क्योंकि नीलामी में वो पहले आ गए इसलिए हम उन्हें अच्छी कीमत पर हासिल कर पाए. मिलर का अनुभव और स्टब्स के रूप में एक उभरता हुआ खिलाड़ी, दोनों ही हमारे साथ हैं. बेन डकेट के साथ, हमें एक ऐसा खिलाड़ी मिला जो टेस्ट क्रिकेट में भी रिवर्स स्वीप करना पसंद करते हैं. पावरप्ले में हमारे पास पर्याप्त विकेट नहीं थे और अक्षर या विप्रज को पावरप्ले में गेंदबाजी करनी थी. पावरप्ले के लिए, हम अकीब पर नजर रख रहे थे, इसलिए हम उन्हें जम्मू-कश्मीर से ले आए.

16:49 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: आकिब डार के नाम लगा IPL 2026 का जैकपॉट

आकिब डार पर दिल्ली कैपिटल्स ने खेला सबसे बड़ा दांव, जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी को मिले बेस प्राइस से 8.10 करोड़ ज्यादा.

15:42 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: 7 खिलाड़ियों पर अब तक खर्च हुए 41.2 करोड़

अब तक 7 खिलाड़ी 41.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए.

15:29 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स ने बेन डकेट को बेस प्राइस में खरीदा

इंग्लैंड के एक और विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन डकेट 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स टीम में आए. डीसी ने आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की. बेन डकेट के लिए किसी और फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.

15:23 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: विकेट कीपर्स के लिए तीसरे स्लॉट की बोली हुई शुरू

जॉनी बेस्टो और क्विटिन डिकॉक पर होगी नजर.

15:00 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: अनसोल्ड रहे सरफराज खान

दिल्ली कैपिटल्स से खेल चुके सरफराज खान के लिए बेस प्राइज 75 के लिए शुरू हुई नीलामी, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली.

14:42 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: दिल्ली को मिले डेविड मिलर

साउथ अफ्रिका के खिलाड़ी डेविड मिलर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई पहली बोली और बिट जीत भी गई.

14:37 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: शुरू हुआ ऑक्शन का खेल

टीमें अबू धाबी के एतिहाद में आईपीएल 2026 के लिए शुरू हुई नीलामी. खिलाड़ी, कोच और मालिक अपनी-अपनी सीटों पर बैठ गए हैं.

14:28 (IST) 16 Dec 2025
DC IPL Auction 2026 Live Updates: डीसी को बल्लेबाज और गेंदबाज की जरूरत

IPL 2026 के ऑक्शन में सिर्फ 3 खिलाड़ियों की तलाश में उतर रही दिल्ली कैपिटल्स टीम फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर करने के बाद, विदेशी बल्लेबाज की तलाश कर रही है. डीसी की बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा सुधार की जरूरत है और वे कम से कम एक सलामी बल्लेबाज की तलाश में होंगे. उन्हें एक भारतीय तेज गेंदबाज की भी जरूरत हो सकती है.

इन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है DC- डेविड मिलर, जेमी स्मिथ, क्विंटन डी कॉक, औकिब डार, सिमरजीत सिंह.

First published on: Dec 16, 2025 02:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.