आखिरकार बिक ही गए पृथ्वी शॉ, तीसरी बार की बोली में दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई बोली.
DC IPL Auction 2026 Updates: आईपीएल के 19वें सीजन को लेकर ऑक्शन अब शुरू हो चुक है. 10 पॉपुलर टीमें इस मिनी ऑक्शन में अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए उतरेंगी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो उनके स्क्वॉड को मजबूत करने के साथ-साथ IPL 2026 की ट्रॉफी भी जीत सके. डीसी को अगले साल आईपीएल 2026 सीजन में अपना पहला खिताब जीतने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, जिसके लिए वो आज बड़ी बोल लगा सकती है. फ्रेंचाइजी के पास 17 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद भी पर्स में 21.8 करोड़ रुपये बचे हैं. डीसी फिलहाल सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल कर रही है, इसलिए टीम बड़ी बोली लगा सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स ने किसे किया रिटेन?
आईपीएल 2026 की नीलामी शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था, जो पिछले सीजन की तरह इस IPL के 19वें सीजन में भी DC के लिए खेलते नजर आएंगे. रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
- अभिषेक पोरेल
- अजय मंडल
- आशुतोष शर्मा
- अक्षर पटेल
- दुशमंथा चमीरा
- करुण नायर
- केएल राहुल
- कुलदीप यादव
- माधव तिवारी
- मिशेल स्टार्क
- मुकेश कुमार
- समीर रिजवी
- टी. नटराजन
- त्रिपुरना विजय
- ट्रिस्टन स्टब्स
- विप्रज निगम
- नीतीश राणा
दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स ने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया, वहीं दूसरी तरफ फ्रेंचाइजी ने अपने 6 पुराने खिलाड़ियों को रिलीज भी किया. ये रहे उनके नाम.
- दर्शन नालकंडे
- फाफ डु प्लेसिस
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क
- मानवंत कुमार
- मोहित शर्मा
- सेदिकुल्लाह अटल
दिल्ली कैपिटल्स ने विशाल निषाद और साहिल पारख को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.
लुंगी एनगिडी को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
पथुम निसांक को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्क्वॉड में किया शामिल, लगाई 2 करोड़ रुपये से अधिक की बोली.
पार्थ जिंदल ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम एक क्लीयर प्लान के साथ आए थे. हमारी एक डिजायर लिस्ट थी और हम एक अनुभवी फिनिशर चाहते थे. मुझे नहीं लगता कि मिलर से बेहतर कोई मिल सकता है, क्योंकि नीलामी में वो पहले आ गए इसलिए हम उन्हें अच्छी कीमत पर हासिल कर पाए. मिलर का अनुभव और स्टब्स के रूप में एक उभरता हुआ खिलाड़ी, दोनों ही हमारे साथ हैं. बेन डकेट के साथ, हमें एक ऐसा खिलाड़ी मिला जो टेस्ट क्रिकेट में भी रिवर्स स्वीप करना पसंद करते हैं. पावरप्ले में हमारे पास पर्याप्त विकेट नहीं थे और अक्षर या विप्रज को पावरप्ले में गेंदबाजी करनी थी. पावरप्ले के लिए, हम अकीब पर नजर रख रहे थे, इसलिए हम उन्हें जम्मू-कश्मीर से ले आए.
आकिब डार पर दिल्ली कैपिटल्स ने खेला सबसे बड़ा दांव, जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी को मिले बेस प्राइस से 8.10 करोड़ ज्यादा.
अब तक 7 खिलाड़ी 41.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए.
Ben Duckett is SOLD to @DelhiCapitals for INR 2 cr#tataiplauction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
इंग्लैंड के एक और विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन डकेट 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स टीम में आए. डीसी ने आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की. बेन डकेट के लिए किसी और फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.
जॉनी बेस्टो और क्विटिन डिकॉक पर होगी नजर.
The first player to be SOLD in #tataiplauction 2026 🥳David Miller goes the @DelhiCapitals way for INR 2 Crore 💰#tataipl pic.twitter.com/0vliGDxdzk
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
दिल्ली कैपिटल्स से खेल चुके सरफराज खान के लिए बेस प्राइज 75 के लिए शुरू हुई नीलामी, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली.
साउथ अफ्रिका के खिलाड़ी डेविड मिलर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई पहली बोली और बिट जीत भी गई.
टीमें अबू धाबी के एतिहाद में आईपीएल 2026 के लिए शुरू हुई नीलामी. खिलाड़ी, कोच और मालिक अपनी-अपनी सीटों पर बैठ गए हैं.
IPL 2026 के ऑक्शन में सिर्फ 3 खिलाड़ियों की तलाश में उतर रही दिल्ली कैपिटल्स टीम फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर करने के बाद, विदेशी बल्लेबाज की तलाश कर रही है. डीसी की बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा सुधार की जरूरत है और वे कम से कम एक सलामी बल्लेबाज की तलाश में होंगे. उन्हें एक भारतीय तेज गेंदबाज की भी जरूरत हो सकती है.
इन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है DC- डेविड मिलर, जेमी स्मिथ, क्विंटन डी कॉक, औकिब डार, सिमरजीत सिंह.










