India- Bangladesh Conflict: मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 से बाहर का रास्ता दिखाया तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भड़क गया. जिसके कारण ही दोनों क्रिकेट बोर्ड अब भिड़ते हुए नजर आ रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मुकाबले बांग्लादेश ने भारत में खेलने से मना कर दिया है. अब उनके देश और क्रिकेट बोर्ड को एक और बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. जिसके कारण देश करोड़ों रुपये कमाने का मौका गंवा रहा है.
बांग्लादेश को हो सकता है करोड़ों का नुकसान
भारत और बांग्लादेश के बीच खराब होते रिश्ते के कारण ही SG कंपनी ने बांग्लादेश के टॉप प्लेयर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले SS ने भी ऐसा ही कदम उठाया था. हालांकि अब तक नुकसान बांग्लादेश के खिलाड़ियों को ही उठाना पड़ रहा है. हालांकि अब देश को भी बड़ा घाटा हुआ है. सरीन स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज जिसे (SS) के नाम से जाना जाता है, इस कंपनी ने रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बांग्लादेश में अपना प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक सोर्स ने कहा, ‘उनके स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होने वाले थे. भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा बढ़े हुए राजनीतिक और क्रिकेट तनाव के कारण यह प्रोसेस धीमा हो गया है.’
In more embarrassment – now SG one of the largest manufacturers of cricket equipments in india – withdraws sponsorship and supply to Bangladesh cricket
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) January 9, 2026
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ पूरी सीरीज से बाहर!
देश में बंद हो रही हैं कंपनियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे मामले के बारे में कहा जा रहा है कि, ‘बड़ी भारतीय स्पोर्ट्स इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी, सरीन स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज (SS) ने पिछले साल बांग्लादेश में दिक्कत शुरू होने पर चार-पांच टॉप बांग्लादेशी क्रिकेटरों के स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिए थे. यह सिर्फ प्लेयर्स के कॉन्ट्रैक्ट अभी रिन्यू न होने की बात नहीं है. बांग्लादेश में पॉलिटिकल अस्थिरता और मुश्किल समय की वजह से SG ने पिछले 6 महीनों से बांग्लादेश में अपने क्रिकेट इक्विपमेंट का डिस्ट्रीब्यूशन बंद कर दिया है. असल में, पहले बहुत सारे स्पोर्ट्स के कपड़े बांग्लादेश की फैक्ट्रियों में बनते थे और फिर SG और भारत में दूसरे स्पोर्ट्स इक्विपमेंट बनाने वालों को सप्लाई किए जाते थे. वह सप्लाई लाइन भी पिछले एक साल से बंद है.’
ये भी पढ़ें: सरफराज खान के फैंस को मिली बुरी खबर, अहम मुकाबले से पहले हुए इंजर्ड










