Asia Cup 2025: भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन कर दिया है। जहां पर टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी नजर आ रहे हैं। हालांकि शुभमन गिल की एंट्री के बाद सैमसन की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अब उन्होंने इन सभी रिपोर्ट्स को बल्ले के साथ जवाब दिया है। एशिया कप 2025 से पहले संजू ने 14 चौके और 7 छक्के की मदद से धमाकेदार शतक जड़ा है। इस शतक के कारण ही उनकी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत मिली है।
संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी शतक
केरला क्रिकेट लीग 2025 में संजू सैमसन कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। टीम 237 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। उस समय संजू ने पहले सिर्फ 16 गेंदों में ही पचासा जड़ दिया। अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए सैमसन ने 42 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। इस पारी में संजू ने 51 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्के जड़कर 121 रन बनाए। अंत में मोहम्मद आशिक ने सिर्फ 18 गेंदों में 45 रन बनाए। जब कोच्चि टीम को 1 गेंद पर 6 रन चाहिए थे, उस समय आशिक ने छक्का जड़कर अपनी टीम को मुकाबला जिताया। सैमसन की इस पारी के कारण ही उनकी टीम मुकाबले में विजयी बनी।
SANJU SAMSON 121 RUNS FROM JUST 51 BALLS WHILE CHASING 237 RUNS IN KCL 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2025
– One of the Craziest Innings ever in T20 History. pic.twitter.com/J95dKBW8ew
सैमसन ने बढ़ाई गंभीर-सूर्या की परेशानी
विकेटकीपर संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। शुभमन गिल के आने से उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। अभिषेक शर्मा की जगह बतौर सलामी बल्लेबाज पक्का है, ऐसे में उनके जोड़ीदार की तलाश चल रही है। संजू के इस शतक की वजह से अब हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए परेशानी बढ़ गई है। अब गिल को तिलक वर्मा की जगह नंबर 3 पर मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: DPL 2025: कौन हैं रजनीश दादर? जिन्होंने गेंद के साथ मचाया धमाल, IPL टीमों की भी अब होगी नजर