---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारत की हार पर पाकिस्तान से उठी मांग, PM मोदी लगाए कोहली को फोन, गंभीर संग सिलेक्शन कमेटी की भी हो छुट्टी!

Basit Ali IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद टीम इंडिया को उन्हीं के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंद डाला. दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इंडियन बैटर्स को आड़े हाथों लिया है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 26, 2025 21:31
Virat KOhli

Basit Ali IND vs SA: कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाद गुवाहाटी में भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मसार होना पड़ा. स्टार प्लेयर्स से सजा बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. 549 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 140 रन बनाकर ढेर हो गई. बल्लेबाजों के बीच पवेलियन लौटने की होड़ से नजर आई. प्रोटियाज टीम के स्पिनर्स के आगे इंडियन बैटर्स अपनी ही सरजमीं पर चारों खाने चित हो गए. 2-0 से सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया में बदलाव करने की मांग उठ रही है. हेड कोच गौतम गंभीर निशाने पर आ गए हैं. पाकिस्तान से मांग उठ रही है कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी विराट कोहली को फोन करके उनसे टेस्ट रिटायरमेंट वापस लेने की अपील करें.

बासित अली ने लगाई टीम इंडिया की क्लास

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एबीपी के साथ बातचीत करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा, “भारत के प्लेयर्स सफेद गेंद की क्रिकेट के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं. पैसों का रोल ज्यादा हो चला है. आप इंग्लैंड में सीरीज बराबर करने में सफल रहे, वो आपकी उपलब्धि नहीं है यह उनकी गलती थी. इंग्लैंड की पिचें ठीक नहीं थीं. इंग्लैंड ने वनडे के हिसाब से पिचें तैयार की थीं. इसके साथ ही वो तेज क्रिकेट खेल रहे थे. टेस्ट में आपके खेलने का तरीका क्यों बदल गया है. भारत के बैटर्स स्पिनर्स को पहले काफी अच्छा खेलते थे. राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और अन्य बल्लेबाज स्पिनर्स को काफी अच्छे से खेलते थे. जब लक्ष्मण और द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक साझेदारी की थी तब क्या वह बॉल टर्न नहीं हो रही थी.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने किया पलाश मुच्छल को अनफॉलो? कॉन्ट्रोवर्सी के बीच जानिए क्या है पूरी सच्चाई

बासित ने आगे कहा, “दिक्कत यह है कि भारतीय टीम के कोच चाहते हैं कि मैच का फैसला सिर्फ ढाई दिन में उनके फेवर में हो जाए. हालांकि, जब ढाई दिन वाली पिच बनाई जाती है, तो टॉस का रोल काफी महत्वपूर्ण हो जाता है, जो नहीं होना चाहिए. टेस्ट में ऐसे प्लेयर्स को सिलेक्ट करना चाहिए, जिसको बैटिंग से प्यार हो. ऐसे बल्लेबाजों को सिलेक्ट करना चाहिए, जिन्हें शॉट्स से प्यार हो. पंत की तरह दो चौके और एक सिक्स मारने वाले बल्लेबाजों को मत चुनिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो टीम इंडिया का हाल भी बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान जैसा हो जाएगा.

---विज्ञापन---

‘पीएम मोदी करें कोहली को फोन’

बासित अली ने कहा कि पीएम मोदी को विराट कोहली को फोन लगाकर उनसे रिटायरमेंट से वापस आने की गुजारिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “मेरी गुजारिश है भारत इतना बड़ा देश है. पीएम मोदी विराट कोहली को फोन लगाएं और उनसे कहें कि आपने काफी जल्दी रिटायरमेंट ले लिया है. भारत को आपकी जरूरत है आप टेस्ट में फिर से लौट आइए. यही एक सॉल्यूशन है.”

‘गंभीर से पहले सिलेक्शन कमेटी की करो छुट्टी’

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के अनुसार, गौतम गंभीर से पहले सिलेक्शन कमेटी पर गाज गिरनी चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर आप गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से हटाने की बात कर रहे हैं, तो उससे पहले सिलेक्शन कमेटी को हटाइए. सिलेक्शन कमेटी और गंभीर को हटाया जाता है, तो उन प्लेयर्स की भी छुट्टी करनी चाहिए, जो आईपीएल स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट को खेल रहे हैं.”

First published on: Nov 26, 2025 09:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.