
1 / 6
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय कार्यक्रम के अनुसार 23 नवंबर को नहीं हो सकी. स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अचानक हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, जिसके चलते शादी को पोस्टपोन कर दिया गया. हालांकि, अब पलाश पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं.

2 / 6
पलाश की एक महिला संग कथित बातचीत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए हैं. चैट में पलाश महिला के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं और बार-बार मिलने की गुजारिश कर रहे हैं.

3 / 6
स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से पहले हुए हल्दी, मेहंदी के फंक्शंस का पोस्ट भी डिलीट कर दिया है. वहीं, कुछ इंडियन प्लेयर्स ने पलाश को अनफॉलो भी कर दिया है.

4 / 6
हालांकि, अब ऐसी भी अफवाहें वायरल हो रही हैं कि स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद से दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.

5 / 6
मगर सच्चाई यह है कि स्मृति मंधाना अभी भी इंस्टाग्राम पर पलाश को फॉलो कर रही हैं. अभी तक इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर ना तो स्मति और ना ही पलाश की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.

6 / 6
गौरतलब है कि पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को डीवाई पाटिल स्टेडियम ले जाकर घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था. इसी मैदान पर टीम इंडिया ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के खिताब पर कब्जा जमाया था.