---विज्ञापन---

क्रिकेट

Royals फ्रेंचाइजी ने खिताबी चौका लगाकर रच दिया इतिहास, जीत ली 5वीं ट्रॉफी  

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2008 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद से ही इस फ्रेंचाइजी का इंतजार चल रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट में रॉयल्स फैमिली का जलवा देखने को मिल रहा है. जहां पर रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने लगातार चौथा खिताब अपने नाम कर लिया है. इस टूर्नामेंट में बाकी टीम रॉयल्स के खिलाफ फाइनल हारने के लिए खेलती हुई नजर आती हैं.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 18, 2025 10:41
barbados royals women
barbados royals women

Womens Caribbean Premier League 2025 Final: टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने थी. जहां पर बारबाडोस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स वुमेन की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 136 रन बनाए. जवाब में बारबाडोस की टीम ने 3 विकेट से मुकाबला और खिताब दोनों ही अपने नाम कर लिया. इसी के साथ बारबाडोस की टीम ने खिताबी जीत का चौका भी लगा दिया. 

बारबाडोस रॉयल्स की टीम बनी चैंपियन 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स वुमेन के लिए विकेटकीपर एमी हंटर ने 29 रनों की धीमी पारी खेली. दूसरी सलामी बल्लेबाज रियलियाना ग्रिमंड ने भी बेहद निराश किया. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरी लौरा हैरिस ने सिर्फ 8 गेंदों में ही 18 रन बना दिए. वहीं कप्तान शेमाइन कैंपबेल ने भी नाबाद 28 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही टीम 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी. 

---विज्ञापन---

जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम के लिए चमारी अटापट्टू ने 25 रनों की पारी खेली. किशिया नाइट और कोर्टनी वेब ने भी 31-31 रनों की पारी खेली. अंत में एलिया एलन ने नाबाद 17 रन और श्रेयंका पाटिल ने भी नाबाद 10 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही बारबाडोस की टीम ने 3 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत करके खिताब अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें: रविवार को भी होगा ‘No Handshake’ ड्रामा, PCB ने भी किया ऐलान.. ‘हमारा भी अब हाथ नहीं मिलाएगा कप्तान!’

रॉयल्स ने जीता 5वां खिताब 

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2008 में अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी. जिसके बाद बाकी की 4 ट्रॉफी बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने अपने नाम किया. साल 2022 में इस टूर्नामेंट का नाम महिला 6IXTY था. उस समय भी बारबाडोस की टीम चैंपियन बनी थी. उसके बाद इस टूर्नामेंट का नाम महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग हो गया। बारबाडोस की टीम ने उसके बाद साल 2023, और 2024 में भी इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. इसी के साथ रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने साल 2025 में अपना 5वां खिताब अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान की ‘बॉयकॉट’ धमकी को बताया बचकानी हरकत, पूछा क्यों नहीं दिखाई हिम्मत? 

First published on: Sep 18, 2025 10:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.