BAN vs IRE: आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के आगामी दौरे के लिए टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. नवंबर 2025 में होने वाले इस दौरे में दोनों देशों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरे में आयरलैंड ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है.
टीम चयन में पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें कैड कारमाइकल, लियाम मैकार्थी, जॉर्डन नील, स्टीफन डोहेनी और गेविन होए के नाम शामिल हैं. इनमें से कारमाइकल और मैकार्थी घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं, जबकि डोहेनी और नील को पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में मौका मिला है. गैविन होए पहले भी टीम में चुने गए थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का अवसर नहीं मिला था. इस बार चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है.
𝕃𝔸𝕋𝔼𝕊𝕋 ℕ𝔼𝕎𝕊
— Cricket Ireland (@cricketireland) October 7, 2025
Selectors have named the Test and T20I squads that will travel to Bangladesh next month.
➡️ Read more: https://t.co/OyPylVszpL#BackingGreen #FailteSolar ☘️🏏 pic.twitter.com/bFr6lOUEsv
टेस्ट टीम की कमान एंड्र्यू बालबर्नी को दी गई है. उनकी कप्तानी में कर्टिस कैम्पर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटल, बैरी मैकार्थी, हैरी टैक्टर जैसे स्टार खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे. टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट का हिस्सा रह चुके हैं.
टी20 स्क्वॉड में मार्क अडायर की वापसी
टी20 टीम में तेज गेंदबाज मार्क अडायर की वापसी हुई है, जो घुटने की सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट हो चुके हैं. इस बॉलर को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन टी20 सीरीज में उनकी मौजूदगी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है. इसके अलावा टिम टैक्टर की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि बेन कैलिट्ज़ ने इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू के बाद अपनी जगह बरकरार रखी है. टी20 टीम की कमान पॉल स्टर्लिंग संभालेंगे.
BAN vs IRE 2025 Test सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम
एंड्र्यू बालबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैम्पर, कैड कारमाइकल, स्टीफन डोहेनी, गैविन होए, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, पॉल स्टर्लिंग, जॉर्डन नील, हैरी टैक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.
BAN vs IRE 2025 टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैम्पर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज, जोशुआ लिटल, बैरी मैकार्थी, हैरी टैक्टर, टिम टैक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.
BAN vs IRE 2025, टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
- 11–15 नवंबर-पहला टेस्ट- सिलहट
- 19–23 नवंबर-दूसरा टेस्ट- ढाका
BAN vs IRE 2025 टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
- 27 नवंबर-पहला टी20- चटगांव
- 29 नवंबर- दूसरा टी20-चटगांव
- 2 दिसंबर- तीसरा टी20- ढाका
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के भविष्य को लेकर यह क्या कह गए एबी डिविलियर्स! भारतीय फैन्स को रास नहीं आएगा सनसनीखेज बयान
Asia Cup में तहलका मचाने का मिलेगा अभिषेक शर्मा को इनाम? कुलदीप यादव ही बनेंगे राह का रोड़ा!