Bangladesh Captain Statement: बीसीसीआई से पंगा लेना अब बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड को भारी पड़ रहा है. मुस्तफिजुर रहमान को IPL से रिलीज किए जाने के बाद विवाद शुरू हुआ. BCB ने अपनी टीम को भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भेजने से इनकार कर दिया. इस विवाद के बीच बांग्लादेश टीम का हाल बेहाल हो गया है. बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन का अब टी20 वर्ल्ड कप कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर दर्द छलका है और उन्होंने अपनी टीम की मानसिकता के बारे में भी बात की.
‘हम एक्टिंग कर रहे हैं’
नजमुल हुसैन ने हाल ही में रिपोर्टर्स से बात की और बताया कि बांग्लादेश का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा है और इस तरह के विवाद टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा देते हैं. हर खिलाड़ी खुद को आत्मविश्वास से भरपूर दिखाने की कोशिश करता है लेकिन अंदर से वह टूट चुका होता है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमारे वर्ल्ड कप के नतीजे देखें, तो हमने कभी लगातार अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है. हर एक वर्ल्ड कप से पहले कुछ हो जाता है. मैं अपने तीन वर्ल्ड कप के अनुभव से बोल रहा हूं. हम ऐसे एक्टिंग करते हैं कि हमें फर्क नहीं पड़ता और हम प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं.’
हुसैन ने आगे कहा, ‘आप लोग भी समझते हैं कि हम एक्टिंग कर रहे हैं. ये आसान नहीं है. खिलाड़ी हमेशा ही ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहने और परफॉर्म करने की कोशिश करते हैं. इस तरह की चीजें न हों, तो ही अच्छा लेकिन ये हमारे कंट्रोल में नहीं है. हमें सही माइंड सेट के साथ वर्ल्ड कप में जाना चाहिए और टीम के लिए बेस्ट करने की कोशिश करनी चाहिए.’
ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड के धागे खोलने के लिए तैयार रोहित-विराट! जमकर बहाया पसीना, तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
तमीम इकबाल का किया सपोर्ट
हाल ही में तमीम इकबाल ने वर्ल्ड कप को लेकर छिड़े विवाद पर BCB की आलोचना की थी. जवाब में BCB ऑफिशियल नजमुल इस्लाम ने तमीम को भारत का एजेंट बोल दिया. यह बात टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन को पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा, ‘एक क्रिकेटर और पूर्व कप्तान के बारे में ऐसे कमेंट करना दिल दुखाता है. मेरे हिसाब से वो बांग्लादेश के सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक हैं. खिलाड़ी के तौर पर हम सम्मान की उम्मीद करते हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘प्लेयर सफल हो या नहीं, सम्मान जरुरी है. सबसे ज्यादा दुख इस बात से पहुंचा कि क्रिकेट बोर्ड का काम हमें संभालना है. खिलाड़ी के तौर पर मैं ज्यादा कुछ कमेंट नहीं कर सकता. माता-पिता अपने घर पर बच्चों को सही रास्ता दिखाते हैं, सभी के सामने नहीं. हमारे क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस तरह के कमेंट को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है.’
ये भी पढ़ें:- पहली जीत के बाद RCB की बढ़ गई टेंशन, स्टार खिलाड़ी चोट के कारण ‘बाहर’, जानें कब होगा कमबैक










