---विज्ञापन---

क्रिकेट

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद बेहाल हुआ बांग्लादेश, बीच मैदान फूट-फूटकर रोए खिलाड़ी

Bangladeshi Womens Team Emotional After Loss: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कल बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले में बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा. वो जीत के करीब थे लेकिन अफ्रीका ने इसे हार में बदल दिया. बांग्लादेश की महिला टीम मैच के बाद काफी भावुक हो गई थीं और मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगी. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 14, 2025 10:04
Bangladeshi Womens Team Emotional After Loss
बीच मैदान फूट-फूटकर रोए खिलाड़ी

Bangladesh Players Cried on Field: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका 13 अक्टूबर 2025 को मैच हुआ था. इस मुकाबले में बांग्लादेश जीत की राह पर था लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. उन्होंने बांग्लादेश का हाल बेहाल कर दिया और अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गए. बांग्लादेश की प्लेयर्स इस हार से बेहद निराश थीं और बीच मैदान ही फूट-फूटकर रोने लगी. इसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.

बीच मैदान रोए खिलाड़ी

बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहा और मैच अंतिम ओवर तक गया. आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और उन्होंने मात्र तीन गेंदों में रन बना दिए. बांग्लादेश एक समय मैच में आगे थे और इसके बावजूद उनकी हार हुई. मैच के बाद की एक क्लिप सामने आ रही है, जहां बांग्लादेश की प्लेयर्स हार के बाद भावुक हो गईं और मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगीं. वुमेंस वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए उन्हें जीत की सख्त जरूरत थी लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली बुरी खबर, 2 स्टार खिलाड़ी हुए टीम से बाहर 

वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाईनो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया महिला430017+1.353
इंग्लैंड महिला330006+1.864
दक्षिण अफ्रीका महिला431006-0.618
भारत महिला422004+0.682
न्यूजीलैंड महिला312002-0.245
बांग्लादेश महिला413002-0.263
श्रीलंका महिला302011-1.526
पाकिस्तान महिला303000-1.887

बांग्लादेश के अगले मैच किनसे होंगे?

बांग्लादेश की महिला टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उनके तीन मैच बचे हुए हैं. अगर टूर्नामेंट में उन्हें बने रहना है, तो सभी में जीत हासिल करनी होगी. नीचे उनके मैचों की लिस्ट है:

  • बांग्लादेश vs ऑस्ट्रेलिया (16 अक्टूबर 2025)
  • बांग्लादेश vs श्रीलंका (20 अक्टूबर 2025)
  • बांग्लादेश vs भारत (26 अक्टूबर 2025)

ये भी पढ़ें:- ‘रोहित शर्मा की याद तक नहीं आएगी’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने उड़ाए होश

First published on: Oct 14, 2025 09:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.