---विज्ञापन---

क्रिकेट

BAN vs PAK: शानदार जीत के बाद भी कटी पाकिस्तान की नाक, साहिबज़ादा फरहान ने बचाई इज्जत

BAN vs PAK: पाकिस्तान की टीम ने साहिबज़ादा फरहान की शानदार बल्लेबाजी की दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 104 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और मुकाबला 74 रनों से हारी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 24, 2025 22:30
BAN vs PAK
BAN vs PAK

BAN vs PAK: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले 2 टी20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। पाकिस्तान की टीम तीसरे मुकाबले में इज्जत बचाने उतरी थी। जहां पर मेजबान टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम ने साहिबज़ादा फरहान की शानदार बल्लेबाजी की दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 104 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और मुकाबला 74 रनों से हारी।

साहिबज़ादा फरहान ने बल्ले से किया कमाल 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान ने 41 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनका साथ देते हुए सैम अयूब ने 21 रन तो वहीं मोहम्मद नवाज ने 27 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में आकर हसन नवाज ने भी 33 रन बनाए। जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 178 रनों तक पहुंच सकी। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट तो वहीं नसुम अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किया। सैफुद्दीन और शरीफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

---विज्ञापन---

मैच हारी लेकिन सीरीज जीत गई बांग्लादेश 

बांग्लादेश की टीम 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को खराब शुरुआत मिली। बांग्लादेश की टीम सिर्फ 41 रनों पर ही 7 विकेट गंवा चुकी थी। अंत में मोहम्मद सैफुद्दीन ने 35 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 100 रनों से पार कराया। हालांकि उसके बाद टीम 74 रनों से हार गई। पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा ने 3 विकेट तो वहीं फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। मुकाबला हारने के बाद बाद भी बांग्लादेश की टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया। इससे पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका को भी 2-1 से टी20 सीरीज में हराया था।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी, दांव पर लगी हुई है सीरीज

First published on: Jul 24, 2025 10:30 PM

संबंधित खबरें