---विज्ञापन---

क्रिकेट

804 दिन और 83 पारियां… खत्म होने का नाम नहीं ले रहे Babar Azam के बुरे दिन! फिर हुए बुरी तरह से फ्लॉप

Babar Azam: बाबर आजम के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भी बाबर का हाल बेहाल रहा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने शुरुआत तो दमदार अंदाज में की, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. बाबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए 83 इनिंग्स और 804 दिन हो चुके हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 11, 2025 18:24
Babar Azam

Babar Azam: बाबर आजम का फ्लॉप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर किसी को उम्मीद थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर वनडे सीरीज में बाबर का बल्ला जमकर बोलेगा. हालांकि, सारी उम्मीदें चकनाचूर हो गईं.

बाबर तीनों ही मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में बाबर से बड़ी पारी की आस थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत करने के बावजूद एक बार फिर अपना विकेट फेंककर चलते बने. बाबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगाए 83 पारियां बीत चुकी हैं.

---विज्ञापन---

बाबर का फ्लॉप शो जारी

श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह 29 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए. 51 गेंदों का सामना करने के बाद बाबर सिर्फ 29 रन ही बना सके. अपनी इस इनिंग के दौरान बाबर ने तीन चौके जमाए. बाबर को देखकर लग रहा था कि वह आज बड़ी पारी खेलेंगे और कुछ अच्छे शॉट्स भी उनके बल्ले से निकले थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए CSK की नई टीम तैयार! धोनी संग खेलेंगे संजू सैमसन, इन प्लेयर्स की विदाई लगभग तय

---विज्ञापन---

हालांकि, बाबर एक बार फिर अपने फैन्स का दिल तोड़ गए. बाबर का इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने लास्ट सेंचुरी 83 इनिंग्स पहले लगाई थी. बाबर को लास्ट शतक लगाए 804 दिन हो चुके हैं.

रिजवान-अयूब भी रहे फ्लॉप

बाबर आजम के साथ-साथ सैम अयूब और मोहम्मद रिजवान ने भी अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया. फखर जमां के साथ पारी का आगाज करने उतरे अयूब 14 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. वहीं, मोहम्मद रिजवान का भी बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. रिजवान महज 5 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने.

फखर ने भी अपनी पारी का आगाज तो दमदार अंदाज में किया, लेकिन वह 32 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप होकर पवेलियन लौटे. खबर लिखे जाने तक सलमान आगा और हुसैन तलत टीम की बिखरती हुई पारी को संभालने में जुटे हुए हैं. सलमान अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं, तो तलत भी अपने अर्धशतक के करीब हैं.

First published on: Nov 11, 2025 06:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.