---विज्ञापन---

क्रिकेट

AUS-W vs BAN-W: 10 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, वाईजैग में हुई रिकॉर्ड्स की बौछार

AUS-W vs BAN-W: ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम ने 10 विकेट से मैदान मारा. एलिसा हीली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक जमाया.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 16, 2025 21:26
Australia Womens cricket Team

AUS-W vs BAN-W: ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में कदम रख दिया है. वाईजैग में खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से रौंद डाला. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. एलिसा हीली ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जमाया.

वहीं, लिचफील्ड ने भी 84 रनों की नाबाद पारी खेली. बांग्लादेश से मिले 199 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने सिर्फ 24.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. 2005 के बाद यह पहला मौका है जब किसी टीम ने विमेंस वनडे विश्व कप में 10 विकेट से जीत का स्वाद चखा है.

शान से सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

बांग्लादेश से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को एलिसा हीली और लिचफील्ड ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. हीली ने खासतौर पर बांग्लादेश के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया. हीली ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 77 गेंदों पर 113 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट

अपनी इस इनिंग के दौरान विकेटकीपर बैटर ने 20 चौके जमाए. यानी 80 रन तो हीली ने सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. वहीं, लिचफील्ड ने 72 गेंदों में नाबाद 84 रन जड़े. लिचफील्ड ने 12 चौके और एक सिक्स जमाए. विपक्षी टीम की बॉलर्स हीली-लिचफील्ड की जोड़ी के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आईं. दोनों की तूफानी बैटिंग के बूते कंगारू टीम ने हंसते-खेलते हुए लक्ष्य को सिर्फ 24.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए चेज कर लिया.

वर्ल्ड कप में 20 साल बाद हुआ ऐसा

महिला वनडे वर्ल्ड कप में 20 साल बाद किसी टीम ने 10 विकेट से जीत का स्वाद चखा है. पिछली बार यह कारनामा साल 2005 में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के इतिहास में बिना कोई विकेट गंवाए दूसरा सबसे बड़ा चेज किया है. हीली-लिचफील्ड के बीच हुई 202 रनों की पार्टनरशिप बांग्लादेश के खिलाफ हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है. विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. एलिसा हीली वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक जमाने वाली महज दूसरी बैटर हैं.

First published on: Oct 16, 2025 09:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.