एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन ही 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. पहली 3 पारियों में गेंदबाजों का दबदबा नजर आया था, लेकिन चौथी पारी में ट्रेविस हेड का तूफान आया. जिसमें इंग्लैंड की टीम उड़ गई.
AUS vs ENG 1st Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. मैच सिर्फ दूसरे दिन ही खत्म हो गया. पहले 5 सेशन में गेंदबाजों ने कमाल किया, तो वहीं दूसरे दिन के आखिरी सेशन में ट्रेविड हेड का बल्ला बोला. जिसके कारण ही इंग्लिश टीम को पर्थ में 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मिचेल स्टार्क और ट्रेविड के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है. जिसके कारण इंग्लिश टीम दबाव में आ गई है.
पहली 3 पारियों में चमके गेंदबाज
इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाने में बेन स्टोक्स की टीम नाकाम रही और सिर्फ 172 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया. जिसके कारण ही उनकी टीम भी 132 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लिश टीम को इस कारण 40 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 164 रनों पर ही सिमट गई. मिचेल स्टार्क ने दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किया. वहीं स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट हासिल किया. डेब्यू कर रहे ब्रेंडन डॉगेट ने भी 5 विकेट हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 205 रनों का लक्ष्य मिला था.
ये भी पढ़ें: पलट गया एशेज सीरीज का इतिहास! ऑस्ट्रेलिया ने 2 दिन में जीता पर्थ टेस्ट, ट्रेविस हेड ने मचाया कोहराम
ट्रेविड हेड ने इंग्लैंड का काम किया तमाम
सिर्फ 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत मिली. 75 रनों के स्कोर पर पहला विकेट मिला. डेब्यू कर रहे जेक वेदरल्ड ने 23 रन बनाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रेविड हेड ने सिर्फ 83 गेंदों में 123 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 16 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने ही दोनों विकेट अपने नाम किया. 5 मैचों की इस सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे निकल गई है.
ये भी पढ़ें: जो ट्रेविस हेड ने कहा वो कर दिखाया, इंग्लैंड के गेंदबाजों का बनाया कचूमर, ठोकी तूफानी सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 83 गेंदों में 123 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को उन्होंने अकेले दम पर जिता दिया. मेजबान टीम को अब जीत के लिए सिर्फ 12 रन ही चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 69 गेंदों में ही शतक ठोक दिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. जीत के लिए अब उन्हें सिर्फ 59 रनों की ही जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब चौथी पारी में शानदार बल्लेबाजी करके जीत की ओर बढ़ रही है. 20 ओवरों में टीम ने 1 विकेट गंवाकर 136 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड नाबाद 92 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सलामी बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. हेड ने सिर्फ 51 गेंदों में 68 रन बना लिए हैं. हेड ने बेन स्टोक्स के एक ओवर में 4 चौके जड़ दिए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में भी आज ट्रेविस हेड को सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजा. इस फैसले को सही साबित करते हुए हेड ने भी धमाकेदार अंदाज में पचासा जड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस बल्लेबाज से बड़ी उम्मीदें हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को 75 रनों पर पहला झटका लगा है. जेक वेदरल्ड को ब्रायडन कार्स ने 23 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 130 रनों की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. जहां पर टीम ने 9वें ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेविड हेड बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं जेक वेदरल्ड उनका साथ दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत मिली है. टीम ने 5.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं. उन्हें जीत के लिए अब 183 रनों की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन चौथी पारी में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव करते हुए ट्रेविड हेड को सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है. वहीं उनका साथ जेक वेदरल्ड दे रहे हैं.
एशेज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 164 रनों पर ही सिमट गई. हालांकि पहली पारी में 40 रनों की बढ़त होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला है. इंग्लैंड पहली पारी में 172 रनों पर सिमट गया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 132 रन ही बना सकी थी.
ब्रेंडन डॉगेट ने 1 ओवर में 2 विकेट निकाल कर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी करा दी है. इंग्लिश टीम ने 160 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. इसी के साथ इंग्लैंड की बढ़त 200 रनों की हो गई है.
इंग्लैंड की टीम ने अब आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. जिसके कारण ही उनकी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का आंकड़ा पार कर दिया है. गस एटकिंसन सिर्फ 25 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं ब्रायडन कार्स 19 गेंदों में 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जैमी स्मिथ को अंपायर ने नॉटआउट दिया. जिस पर ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया. थर्ड अंपायर ने सबूत के अभाव होने के बाद भी बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. इसी के साथ इंग्लिश टीम ने 113 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. अब बढ़त 153 रनों की हो गई है.
मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट अपने नाम कर लिया है. पहली पारी में 7 विकेट लेने के बाद स्टार्क ने दूसरी पारी में भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. इसी के साथ वो 35 सालों के बाद 10 विकेट हॉल लेने वाले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज बने हैं.
इंग्लिश टीम ने 88 रनों पर छठा विकेट भी गंवा दिया है. कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ 2 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं. स्टार्क और बोलैंड के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए. इंग्लैंड की बढ़त अब 128 रनों की हो गई है.
इंग्लैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज जो रूट दूसरी पारी में भी बुरी तरह से फेल हो गए. 8 रन बनाकर वो मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं. इंग्लिश टीम ने 77 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. जिसके कारण बढ़त अब 117 रनों का है.
इंग्लिश टीम एक बार फिर से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. 65 रनों पर 1 विकेट से अब इंग्लिश टीम ने 76 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लिश टीम की बढ़त हालांकि उसके बाद भी 116 रनों की हो गई है. 4 में 3 विकेट तो स्कॉट बोलैंड ने लिए हैं.
इंग्लिश टीम को बेन डकेट के रूप में दूसरा झटका लगा है. स्कॉट बोलैंड को ये विकेट मिला है. 17 ओवरों के बाद इंग्लिश टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन हो गया है. वहीं बढ़त अब 107 रनों की हो गई है.
पर्थ में दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. इसी के साथ इंग्लिश टीम ने अपनी बढ़त को 100 रनों के पार पहुंचा दिया है. 16 ओवरों के बाद इंग्लिश टीम ने 1 विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं.
पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा है. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 1 विकेट गंवाकर 59 रन बना लिए है. जिसके कारण बढ़त अब 99 रनों की हो गई है.
इंग्लैंड ने पहला विकेट गंवाने के बाद धमाकेदार वापसी की. बेन डकेट और ओली पॉप के बीच बढ़िया साझेदारी देखने को मिल रही है और इंग्लैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.
पहला विकेट जीरो के स्कोर पर गंवाने के बाद अब इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 8 ओवर खत्म होने तक 1 विकेट के नकुसान पर 37 रन बना लिए हैं. इसी के साथ बढ़त अब 77 रनों की हो गई है.
पहले एशेज टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी इंग्लैंड को खराब शुरुआत मिली है. जीरो के स्कोर पर ही इंग्लिश टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. जैक क्रॉली बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं.
पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में अब इंग्लिश टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है. फिलहाल मैच में इंग्लिश टीम आगे नजर आ रही है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पर्थ टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 132 रनों पर ही सिमट गई है. जिसके कारण पहली पारी में इंग्लिश टीम को 40 रनों की बढ़त मिल गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब धमाकेदार वापसी करनी होगी.
द एशेज सीरीज 2025 के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 123 रनों पर 9 विकेट गंवाकर जूझ रही है. फिलहाल पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया 49 रनों से पीछे है.
पर्थ में खेले जा रहे एशेज टेस्ट के पहले दिन ही 19 विकेट गिरे. दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. ऐसे में मैच के दूसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज कमबैक करना चाहेंगे. वहीं गेंदबाज चाहेंगे की उनका दबदबा मैच में बना रहे.










