Asia Cup 2025 Trophy Controversy: भारतीय टीम लंबे समय से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पाने के लिए बेताब है. जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी ने अपने पास रखा है. बीसीसीआई ने पहले एसीसी के सामने इस मुद्दे को उठाया. अब आईसीसी की मीटिंग में भी बीसीसीआई ने इस मुद्दे को उठाया है. जहां पर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आईसीसी ने टीम इंडिया को ट्रॉफी वापस दिलाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ट्रॉफी विवाद में अब बोली आईसीसी
दुबई में 7 नवंबर को आईसीसी की एक मीटिंग हुई. जहां पर बीसीसीआई ने कहा कि चैंपियन बनने के बाद भी आज तक उन्हें एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नहीं मिल सकी है. जिसके लिए भारतीय बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी को जिम्मेदार बताया. आईसीसी ने कहा कि दोनों ही बोर्ड क्रिकेट के लिए बहुत ही अहम हैं, ऐसे में बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को इस विवाद पर बात करनी चाहिए. आईसीसी ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाने का भी सुझाव दिया है. जिससे जल्द से जल्द भारतीय टीम को उनका खिताब मिल सके.
🚨 ICC may form a panel to resolve the Asia Cup trophy issue
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 7, 2025
The BCCI raised the issue at the ICC Board meeting and discussions took place in an atmosphere of cordiality
Informally, the ICC Board offered to help resolve the deadlock between the BCCI and Mohsin Naqvi pic.twitter.com/Z7tybChFT1
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की इस गलती के कारण टीम इंडिया हुई टूर्नामेंट से बाहर, पाकिस्तान कर गया क्वालीफाई
ऑफिशियल बयान नहीं देने का कारण आया सामने
आईसीसी की इस बैठक का आधिकारिक एजेंडा एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नहीं थी. जिसके कारण ही बैठक के बाद जारी हुए बयान में इस विवाद को लेकर कुछ नहीं नहीं कहा गया. हालांकि आईसीसी अस विवाद को सुलझाने के लिए तैयार है. 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल खेला गया था. जिसके बाद से ही भारत ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है. टूर्नामेंट जीतने के बाद भारत ने पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था. जिसके बाद वो खुद ही ट्रॉफी लेकर चले गए थे.
ये भी पढ़ें: 3 घंटे में 2 बार हुई टीम इंडिया की बेइज्जती, कुवैत और यूएई जैसी टीमों से मिली शर्मनाक हार










