Suryakumar Yadav Ram Janmabhoomi Watch: टीम इंडिया ने एसीसी एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. जिसके कारण ही भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस दौरान कप्तान सूर्या की घड़ी की भी चर्चा होगी. राम मंदिर से खास कनेक्शन वाली इस घड़ी के बारे में सभी फैंस बात कर रहे हैं. सूर्या इस एशिया कप में इस घड़ी के साथ हर बार मैदान पर नजर आए हैं.
कप्तान सूर्यकुमार यादव की घड़ी बनी चर्चा का केंद्र
भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव जैकब एंड कंपनी की एपिक एक्स राम जन्मभूमि घड़ी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फाइनल मुकाबले के दौरान कप्तान एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 की घड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव पहने हुए थे. ये घड़ी एक लिमिटेड एडिशन वॉच है. जिसमें विलासिता और विरासत का शानदार मेल है. भारतीय कप्तान को इस घड़ी को पहने हुए कई बार देखा गया है. सूर्या इसे अपनी फेवरेट घड़ी मानते हैं. इस घड़ी की कीमत लगभग 34 लाख की है. जिसे सूर्या के अलावा सलमान खान, अभिषेक बच्चन सहित बॉलीवुड के कई सितारे पहने हुए नजर आते हैं.
Surya wore a Ram Mandir Edition watch all through the tournament. Rubbing salt on liberal wounds.
— Wokeflix (@wokeflix_) September 29, 2025
जय श्री राम। pic.twitter.com/WGYBwJQFB6
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बाद पाकिस्तान की नई टीम का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान की हुई वापसी
अल्ट्रा लग्जरी है जन्मभूमि एडिसन घड़ी
महंगी कीमत होने के साथ ही साथ इस घड़ी में जैकब एंड कंपनी और एथॉस वॉचेस ने मिलकर अयोध्या राम मंदिर भी बनाया है. इसके अलावा इस इसमें भगवान राम और भगवान हनुमान की भी नक्काशी है. जिसके कारण भी ये बेहद खास हो जाता है. राम मंदिर का शिलालेख बहुत ही शानदार अंदाज में उकेरे गए हैं. एपिक एक्स राम जन्मभूमि संस्करण भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जड़ों को भी श्रद्धांजलि देता है. जिसके कारण ही इस घड़ी को खरीदने के लिए लोगों की होड़ लगी रहती है. कप्तान सूर्या के लिए ये घड़ी भी बहुत ज्यादा लकी रही है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup में बुरी तरह से हारने के बाद PCB ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों पर लिया बड़ा एक्शन