Sanju Samson Made History: एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ भारतीय टीम का 19 सितंबर को मैच हुआ. बल्ले से संजू सैमसन ने धमाल किया और शानदार अर्धशतक बनाया. टीम इंडिया ने ये मैच 21 रन से अपने नाम कर लिया. संजू सैमसन को अपनी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. वो अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में इस अवॉर्ड के साथ इतिहास के पन्नों पर नाम दर्ज कराने में सफल हुए. एमएस धोनी और ऋषभ पंत जैसे तगड़े विकेटकीपर बल्लेबाजों को उन्होंने पीछे छोड़ा है.
संजू सैमसन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
ओमान के खिलाफ संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. पहला विकेट गिरने के बाद संजू ने आकर पारी को संभाला. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए और 3 छक्के जड़े. उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया 188 रन बनाने में सफल हुई. संजू को एशिया कप के पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी करने का चांस नहीं मिला था और जब मौका आया, तो उन्होंने प्रभावित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. संजू को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से बाहर होंगे अक्षर पटेल? ओमान के खिलाफ लगी चोट पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट
संजू ने रचा इतिहास
सैमसन ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का तीसरा मैन ऑफ द मैच खिताब जीता. इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सिर्फ दो बार प्लेयर ऑफ मैच बने, वहीं ऋषभ पंत मात्र 1 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने में सफल हुए हैं. सैमसन इन दोनों ही लोगों से आगे निकल गए हैं. वो एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीता है. संजू खुद को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे सफल इंडियन विकेटकीपर के रूप में साबित कर रहे हैं.
SANJU SAMSON IS THE ONLY INDIAN WICKETKEEPER WITH 3 POTM AWARDS IN T20IS. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2025
– No one else has won it more than once. 🤯 pic.twitter.com/a5mUpqYHnF
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सैमसन पर होगी नजर
संजू सैमसन ने KCL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया और उन्होंने ओमान के खिलाफ भी खूब रन बनाए. इसी वजह से संजू पर अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी कमाल करने का दबाव होगा. अगर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, तो उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जीत की राह पर लेकर जाना होगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लौटेंगे ये दो धुरंधर! अक्षर की जगह कौन?