PAK vs UAE: नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी को लंबा खींचते हुए पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, जिसे आईसीसी ने फौरन ही ठुकरा दिया. पाकिस्तान और यूएई के मुकाबले में भी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी थे. ऐसे में पाकिस्तान ने मुकाबले ही खेलने से मना कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद आईसीसी ने उन पर 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना ठोकने को कहा, तो पाकिस्तानी टीम मैदान पर खेलने उतर गई. जिसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अब उनका मजाक उड़ाया है.
भारतीय स्टार ने कहा बच्चे भी होते हैं पाकिस्तान से ज्यादा समझदार
पाकिस्तान की टीम बॉयकॉट की धमकी देने के बाद मैदान पर उतरा तो पूर्व भारतीय स्टार मुरली कार्तिक ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. क्रिकबज पर इस बारे में बोलते हुए कार्तिक ने कहा, ‘अगर आप किसी बात पर स्टैंड लेना चाहते हैं तो जरूर लीजिए. मुझे लगता है कि हर किसी को जिंदगी में स्टैंड लेना चाहिए और उस पर टिके रहना चाहिए. उसमें यकीन होना चाहिए. सिर्फ इसलिए पीछे नहीं हटना चाहिए कि इसमें पैसों का नुकसान हो सकता है, जैसे 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर का मामला एक हैंडशेक को लेकर. आजकल तो छोटे-छोटे बच्चे भी ऐसी हरकत नहीं करते तो ये थोड़ा मज़ाकिया लगता है और फिर आप इतने सारे लोगों को बिना वजह, बिल्कुल बिना वजह बंधक बनाकर रख रहे हैं.’
'Absolutely Childish from Pakistan'@kartikmurali & @rohangava9 react, on Cricbuzz Live#AsiaCup2025 #PAKvUAE pic.twitter.com/PQajHcyLBj
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 17, 2025
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: सुपर-4 में 2 टीमें आई, 3 की हो गई विदाई, अब इन टीमों में छिड़ी ‘जंग’
बच्चों के साथ भी पाकिस्तान टीम ने किया गलत
मुरली कार्तिक ने इसके बाद बच्चों को लेकर बोलते हुए पाकिस्तानी टीम से कहा, ‘पाकिस्तान के फैन्स, वहां के बच्चे जो अपने हीरो को खेलते देखना चाहते थे, उन्हें भी अब और देर तक जागना पड़ेगा. जबकि कल उनका स्कूल है. ऐसे में जो भी हुआ वो मेरे तो समझ से बाहर है.’ हालांकि पाकिस्तान की टीम जब मैदान पर उतरी तो भी उनकी नाक कट गई. पाकिस्तानी टीम ने यूएई के खिलाफ भी ऐसे खेला, जैसे वो कोई टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ खेल रही हो. अंत में बहुत मेहनत करके पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ जीत मिली.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाक-यूएई मैच में हुआ हादसा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंपायर के सिर में मारी गेंद, देखें VIDEO