---विज्ञापन---

क्रिकेट

India vs Oman: फिर होगा 18 साल पहले जैसा चमत्कार? अभिषेक शर्मा के पास गुरु युवराज सिंह को ‘दक्षिणा’ देने का सुनहरा मौका

India vs Oman: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा के पास अपने गुरु युवराज सिंह को बड़ा तोहफा देने का आज से बढ़िया दिन कोई और हो ही नहीं सकता. ओमान के खिलाफ जब अभिषेक मैदान पर उतरेंगे तो उनके दिमाग में 18 साल पुरानी वो कहाीन चल रही होगी, जो उनके गुरु युवराज सिंह ने 2007 में सच सच करके दिखाई थी. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा माजरा...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 19, 2025 09:30
Asia Cup 2025 India vs Oman abhishek sharma


India vs Oman: एशिया कप 2025 में भले ही आज का मुकाबला सिर्फ एक औपचारिकता हो, लेकिन यह मैच टीम इंडिया के तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए बेहद खास होने वाला है. ओमान और भारत के बीच ग्रुप ए का यह आखिरी मुकाबला अबू धाबी में होने जा रहा है. ये वही मौका है, जब अभिषेक शर्मा शर्मा अपने गुरु युवराज सिंह को सबसे बड़ा तोहफा दे सकते हैं. जी हां, जिस 19 सितंबर को यह मैच होने जा रहा है, वो तारीख युवराज सिंह के लिए बेहद खास है.

19 सितंबर वही तारीख है, जिसने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी और युवराज सिंह के रूप में एक ऐसा स्टार दिया, जो टी20 का सिक्सर किंग कहलाया. अब अभिषेक शर्मा पूरे 18 साल बाद अपने मेंटोर युवराज सिंह जैसा चमत्कार कर सकते हैं.

आखिर क्या है ये कमाल?

आज से 18 साल पहले आज ही के दिन 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर टी20 इंटरनेशनल में दुनिया को नया रिकॉर्ड दिया था. अब 18 साल बाद उसी तारीख पर उनके शिष्य अभिषेक शर्मा मैदान पर होंगे. सामने ओमान की टीम है, ऐसे में जाहिर है, उनके दिमाग में भी यही ख्याल घूम रहा होगा कि क्यों न इस दिन को फिर से खास बनाया जाए और अपने गुरु को तोहफा दिया जाए.

---विज्ञापन---

अभिषेक के पास 6 छक्के लगाने की क्षमता है

अभिषेक शर्मा तूफानी ओपनर हैं. वो युवराज सिंह जैसे ही छक्के ठोकते हैं. उनके पास गजब की पावर हिटिंग क्षमता है. आईपीएल से पहचान बनाने वाले बाएं हाथ के इस ओपनर में इतनी ताकत है कि वो भी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा सकता है. ये तब और आसान लगता है जब सामने ओमान जैसी छोटी टीम है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिषेक अपने गुरु जैसा कमाल दोहरा पाते हैं या नहीं.

---विज्ञापन---

एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. ग्रुप स्टेज में खेले गए पहले दोनों ही मैचों में उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर 61 रन बनाए हैं, वो भी 210 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से.  इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े. खास बात ये रही कि दोनों ही मैचों में उन्होंने पारी की शुरुआत तेज़ी से की और भारत को पावरप्ले में मजबूत शुरुआत दी.

19 सितंबर को फिर होगा धमाल?

एशिया कप 2025 में अभिषेक का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा है. ऐसे में उम्मीद है कि ओमान के खिलाफ उनका बल्ला और गरजेगा. अगर वो 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा देते हैं तो यह दिन फिर से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. अगर टीम इंडिया की पहले बैटिंग आती है तो ये संभव होने की चांस ज्यादा हैं.

क्या इतिहास रच पाएंगे अभिषेक शर्मा?

अगर अभिषेक शर्मा 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा देते हैं तो वो सबसे कम पारियों में 50 छक्के लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे. अभी तक उन्होंने 18 पारियों में 46 छक्के लगाए हैं. 50 छक्के पूरे करते ही वो इंग्लैंड के फिल सॉल्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं, जिन्होंने 320 गेंदों पर 50 छक्के पूरे किए थे. अभिषेक अब तक 305 बॉल पर 46 सिक्स मार चुके हैं. साल्ट से आगे निकलने के लिए उन्हें 5 छक्के और चाहिए, इसके लिए अभिषेक के पास भी 14 बॉल बाकी हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद के बीच मोहम्मद आमिर का पोस्ट वायरल, विराट कोहली के लिए कही ये बात

India vs Oman: मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देगी टीम इंडिया, सूर्या की कप्तानी में होगा ये बड़ा कमाल

First published on: Sep 19, 2025 09:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.