---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘फायरिंग कर दो, क्योंकि कंफर्म है हम हारेंगे’, IND vs PAK मैच के दौरान पाकिस्तान में Live TV पर बेशर्मी की हदें पार, Video Viral

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार दूसरे मैच में करारी शिकस्त दी. पहला मैच उसने 7 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच में 6 विकेट से पाकिस्तान को धूल चटाई. जब पाक टीम हार रही थी तब पाकिस्तान में लाइव टीवी पर बेशर्मी की हदें पार की गई हैं. एक चैनल पर लाइव डिवेट में यह तक कह दिया गया कि फायरिंग करके मैच रोक दो, क्योंकि कंफर्म है हम हारेंगे.' इसका एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 22, 2025 08:39
Asia Cup 2025 IND vs PAK
Asia Cup 2025 IND vs PAK

Asia Cup 2025 IND vs PAK: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. ग्रुप स्टेज के बाद फिलहाल सुपर 4 की जंग चल रही है. 21 सितंबर को दुबई के मैदान पर हुए मुकाबले में पाकिस्तान पूरा दम लगाने के बाद भी बुरी तरह हार गई. टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में 6 विकेट से मैच जीता. मुकाबले में खूब ‘ड्रामा’ दिखा. पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां आउट होने के बाद फालतू का गुस्सा दिखाते हुए मैदान से बाहर गए फिर साहिबजादा फरहान ने विवादित गन सेलिब्रेशन किया, जिस पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा. फिर जब भारतीय टीम रन चेज करने उतरी तो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से स्लेजिंग करने की कोशिश की.

दुबई के मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बौखलाहट साफ दिख रही थी, क्योंकि ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने उन्हें 7 विकेट से हराया था. इसलिए सुपर 4 में जीत के लिए उन्होंने पूरे दांव पेंच आजमा लिया, लेकिन हार से नहीं बच पाए. मैदान पर इस ड्रामे के बीच जब टीम इंडिया की जीत तय दिखने लगी तो पाकिस्तान में लाइव टीवी पर भी बेशर्मी की हदें पार हुईं.

---विज्ञापन---

वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच पर चर्चा चल रही थी. इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर उमर अकमल और बासित अली भी बैठे हैं. पाकिस्तानी एंकर के सवाल पर लाइव डिवेट में बैठा एक गेस्ट ये साफ-साफ कह रहा है ‘मैं तो ये कहता हूं कि कुछ लड़के फायरिंग ही कर दें इधर, मैच ही खत्म करो, क्योंकि कंफर्म है हम हारेंगे’. ये वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है कि जब गेस्ट से पूछा गया क्या पाकिस्तान मैच जीत रहा है

---विज्ञापन---

फैंस ने लताड़ा

इस वीडियो पर फैंस ने पाकिस्तानी को जमकर लताड़ा. एक फैन ने लिखा मैच इतनी बुरी तरह हार रहे हैं कि खुलेआम लड़कों को भेजकर गोलियां चलाने और खेल रोकने की बात कर रहे हैं. ये है पाकिस्तान की असली मानसिकता, क्रिकेट में भी आतंक. RT करें और दुनिया को पाकिस्तान की असलियत दिखाएं. एक दूसरे यूजर ने इसे जाहिल कौन, जाहिस सोच करार दिया है.

टीम इंडिया की चौथी जीत, पाकिस्तान के सामने अब करो या मरो वाला मैच

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा. पाक ने 172 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस एशिया कप में भारत की यह लगातार चौथी जीत है. इससे पहले उसने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते थे. खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने दूसरी बार पाकिस्तान को करारी मात दी है. इसके साथ ही वो पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गया है. वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेली है, जिनमें से 2 हारे और 2 जीते हैं. अब पाकिस्तान टीम 23 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलेगी, जो भी टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मैच के बाद सूर्या ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, राइवलरी के सवाल पर ले लिए मजे

IND vs PAK: मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अभिषेक शर्मा बन गए नए ‘सिक्सर किंग’

IND vs PAK: हार के बाद पाक कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा?

First published on: Sep 22, 2025 08:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.