Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच एसीसी एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 146 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम को बहुत ही मुश्किल शुरुआत मिली है. फाइनल मुकाबला हालांकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान बीच में ही रुक गया, जिसके पीछे का कारण अब फैंस जानना चाहते हैं.
क्यों बीच में रुका फाइनल मुकाबला?
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो तीसरे ओवर में ही टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवा दिए थे. फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गए. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव भी जल्दी पवेलियन लौट गए. दूसरे ओवर की 5वीं गेंद के बाद फाइनल मुकाबला कुछ देर के लिए रुक गया. दरअसल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुछ देर के लिए लाइट बुझ गई थी. जिसके कारण ही मैच कुछ देर तक रूका रहा. हालांकि बाद में स्टाफ ने जल्दी से लाइट जलाई, जिसके बाद ही दोबारा मैच शुरू हो सका. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में ऐसा हुआ, जिसके कारण ही एशियन क्रिकेट काउंसिल पर सवाल खड़ा हो रहा है.
Match is stopped coz of light issue…. #INDvsPAK pic.twitter.com/K7YlPDtw43
— Mariya Rajput (@mariya_raj10) September 28, 2025
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: मैदान पर जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए साहिबजादा फरहान, लाइव मैच में कर दी घटिया हरकत
टीम इंडिया ने मैच में की शानदार वापसी
टॉस जीतने के बाद जब पहले भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी को पाकिस्तानी टीम को शानदार शुरुआत मिली. जब पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. उस समय टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार कमबैक कराया और पाकिस्तानी टीम को सिर्फ 146 रनों के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो सिर्फ 20 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर फंस चुकी थी. उस समय तिलक वर्मा ने पहले संजू सैमसन और बाद में शिवम दुबे के साथ शानदार पार्टनरशिप की, जिसके कारण ही भारत ने धमाकेदार वापसी की.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान ने 33 रनों से अंदर गंवाए 9 विकेट, फाइनल में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की निकल गई हवा