---विज्ञापन---

क्रिकेट

UAE के खिलाफ मैच से पाकिस्तान ने लिया नाम वापस तो भुगतने पड़ेंगे भारी परिणाम, करोड़ों की चपत के बाद होगा ये नुकसान!

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. जिससे नाराज होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर एक्शन लेने की डिमांड की थी. इसके साथ ही उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच का बॉयकॉट करने की धमकी भी दी थी. आईसीसी ने मैच रेफरी पर एक्शन लेने से इनकार कर दिया था. अब अगर पाकिस्तान बॉयकॉट करता है, तो इसके भारी परिणाम भुगतने पड़ेंगे. 

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 16, 2025 16:02
PCB
PCB

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने 14 सितंबर को पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हराया. जिसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम में चले गए. पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर उनका इंतजार ही करते रह गए. टीम इंडिया के इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़क गया था. बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आईसीसी से एक्शन की मांग की थी. बोर्ड ने कहा था कि अगर एंडी पर एक्शन नहीं हुआ तो वो टूर्नामेंट का बहिष्कार कर देंगे. आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट पर एक्शन लेने से इनकार कर दिया. ऐसे में अगर पीसीबी एशिया कप 2025 का बॉयकॉट करता है, तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएगा.  

फाइनल खेलने का उम्मीद खत्म 

पाकिस्तान की टीम अगर यूएई के खिलाफ मुकाबले का बॉयकॉट करती है, तो वो इस टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाएगी. ऐसे में ग्रुप ए से भारत और यूएई की टीम सुपर 4 में प्रवेश करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एशियाई चैंपियन बनने का सपना भी इसी के साथ खत्म हो जाएगा. 

---विज्ञापन---

ACC के रेवेन्यू से मिलेगा कम पैसा 

पीसीबी ने अगर बॉयकॉट का फैसला किया, तो उन्हें एसीसी से बहुत ही कम रेवेन्यू मिलेगा. पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आर्थिक समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में अगर उन्हें एसीसी से भी कम रेवेन्यू मिला, तो उनकी आर्थिक स्थिति और भी कमजोर हो जाएगी, जिसे फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सह नहीं पाएगा. 

PCB के स्पॉन्सर से फटकार तय

अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 जैसे बड़े इवेंट का बॉयकॉट करता है, तो उन्हें अपने स्पॉन्सर से भी फटकार मिलेगी. भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमों से मैच नहीं खेलने पर स्पॉन्सर भी पीसीबी को दिए जाने वाली राशि में कटौती कर सकते हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टोक्यो पहुंचेगा Asia Cup 2025 का विवाद! क्या अब नीरज चोपड़ा ठुकराएंगे अरशद नदीम का हाथ? 

पाक से छिनेगी 2029 एशिया कप की मेज़बानी (T20 फॉर्मेट)

एसीसी ने एशिया कप 2029 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी है. अब अगर पीसीबी इस इवेंट को बीच में छोड़ता है, तो उनके हाथ से एशिया कप 2029 की मेजबानी भी निकल जाएगी. ये इवेंट फिर एसीसी अफगानिस्तान या बांग्लादेश में से किसी एक सौंप सकता है. 

मोहसिन नक़वी की ACC अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा 

मौजूदा समय में एसीसी अध्यक्ष की कुर्सी पर पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी बैठे हैं, लेकिन अगर पाकिस्तान क्रिकेट टूर्नामेंट का बहिष्कार करता है, तो नकवी की भी कुर्सी छिन सकती है. अन्य क्रिकेट बोर्ड मिलकर मोहसिन को इस पद से हटा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 ने बिगाड़ा बीसीसीआई का खेल, WPL के आयोजन पर लटकी तलवार 

First published on: Sep 16, 2025 04:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.