ICC Rejects PCB Demand: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया और इसके बाद हाथ मिलाए बिना ही चले गए. बाद में खबर आई कि टॉस के दौरान सलमान अली आगा को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने के लिए बोला था. इसी वजह से PCB ने एंडी को एशिया कप से हटाने की मांग ICC के सामने रखी थी. बता दें कि ऑफिशियल तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने PCB की इस मांग को अस्वीकार दिया है.
PCB ने क्या की थी डिमांड?
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया. टॉस के दौरान भी सूर्या और सलमान अली ने हैंडशेक नहीं किया था. बाद में खुलासा हुआ कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान को निर्देश दिया था कि उन्हें सूर्यकुमार से हाथ नहीं मिलाना है. PCB को ये बात पसंद नहीं आई थी और उन्होंने मांग की थी कि एंडी को एशिया कप से हटाने की मांग की थी. ICC के सामने उन्होंने ये बात रखी थी.
🚨 BREAKING: ICC has officially 𝐫𝐞𝐣𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 PCB's demand to replace match referee Andy Pycroft at the ongoing #AsiaCup2025 pic.twitter.com/gO1uYQT4X1
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 16, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद पर आखिर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई कानून नहीं…
ICC ने दिया जवाब
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने PCB द्वारा मैच रेफरी को रिप्लेस करने की डिमांड को खारिज कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के कहने पर एंडी पाइक्रॉफ्ट ने सलमान को हाथ नहीं मिलाने का निर्देश दिया था. हालांकि, ICC ने क्लियर किया कि पाइक्रॉफ्ट को ACC ऑफिशियल्स ने बताया था कि टॉस के दौरान कोई भी हैंडशेक नहीं होगा. साफ तौर पर मैच रेफरी की कोई गलती नहीं निकली और फिर से पाकिस्तान सरेआम बेइज्जत हो गया.
एशिया कप में फिर होगा IND vs PAK?
2025 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मैच हो सकता है. टीम इंडिया सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और पाकिस्तान अगर यूएई को कल होने वाले मैच में हरा देती है, तो फिर से दोनों देश आमने-सामने होंगे. 21 सितंबर 2025 को ये मैच देखने को मिल सकता है.
🚨 ICC REJECTED PCB'S DEMAND 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 16, 2025
– The ICC officially rejected PCB's demand for a change of Match referee Andy Pycroft. (Cricbuzz). pic.twitter.com/XWtoEqjQfl
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तान की जमकर उड़ाई खिल्ली, बोले- IPL टीम उन्हें हरा देगी










