Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर कप्तान मैदान पर उतरने वाले हैं। इस सीरीज में कमाल दिखाकर वह एशिया कप में नजर आ सकते हैं। अपने यूनिक एक्शन के चलते गेंदबाजों को चकमा देने वाले बुमराह एशिया कप में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। हालांकि पाकिस्तान टीम इस गेंदबाज की चुनौती को लेकर किसी भी तरह की परेशानी में नहीं है।
पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक मानते हैं कि बुमराह को लेकर उनकी टीम के लिए कोई परेशानी नहीं होने वाली, क्योंकि वह नेट्स में शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे स्टार गेंदबाजों का सामना करते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, अब्दुल्ला शफीक ने कहा ‘पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी काफी बेहतरीन है। हम शाहीन, हारिस और नसीम के खिलाफ नेट्स में चैलेंजिंग स्पेल को खेलते हैं, जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है। तैयारी भी बेहतर होती है।
विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ हमारा कॉन्फिडेंस हाई- शफीक
अब्दुल्ला शफीक ने आगे कहा ‘हम अगर इन जैसे बॉलर्स के खिलाफ बढ़िया खेल रहे हैं तो विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ हमारा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है। भले ही बुमराह लंबे समय बाद मैदान पर उतरने वाले हैं, लेकिन एशिया कप में उनके खेलने की चर्चा जोरों पर है। विश्व कप से पहले एशिया कप में उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा।
ये भी पढ़ें: Ireland vs India 1st T20I: ऋतुराज-जायसवाल करेंगे ओपनिंग! इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया
कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में मुकाबला होना है। इसके बाद 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप में मुकाबला देखने को मिलेगा।
एक साल बाद वापसी कर रहे बुमराह
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लीड बॉलर रहे हैं। पीठ की चोट के चलते वह टी20 विश्व कप, आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं पाए। लगभग 11 महीने बाद नीली जर्सी में उनकी वापसी हुई है। आयरलैंड दौरे के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। 16 अगस्त को प्रैक्टिस के दौरान बुमराह ने बढ़िया गेंदबाजी भी की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।










