---विज्ञापन---

क्रिकेट

2 मैचों के बाद Andre Russell कहेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, 14 साल लंबे करियर पर लगेगा फुल स्टॉप

Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल दो टी-20 मैचों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 16, 2025 23:03
Andre Russell

Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल दो टी-20 मैचों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रसेल को वेस्टइंडीज टीम में जगह दी गई है। रसेल इस सीरीज के शुरुआती दो मैच खेलेंगे और अपने 14 साल लंबे करियर पर फुल स्टॉप लगा देंगे। रसेल ने वेस्टइंडीज की ओर से अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 6 जून को खेला था। रसेल ने वेस्टइंडीज की ओर से अब तक कुल एक टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले हैं। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने अपने दम पर टीम को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई।

---विज्ञापन---

रसेल लेंगे रिटायरमेंट

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। रसेल जमैका में होने वाले पहले दो टी-20 मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे। यानी 22 जुलाई को कंगारू टीम के खिलाफ होने वाला दूसरा टी-20 मुकाबला रसेल के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच भी होगा। रसेल की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है।

आंद्रे रसेल का करियर

आंद्रे रसेल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ की थी। इसके बाद से वह कैरेबियाई टीम की ओर से अब तक कुल एक टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान रसेल ने टी-20 में खेली 73 पारियों में 163 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1078 रन बनाए हैं। वहीं, 50 ओवर के फॉर्मेट में रसेल के बल्ले से 1034 रन निकले हैं। गेंदबाजी में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 132 विकेट चटकाए हैं।

First published on: Jul 16, 2025 10:56 PM

संबंधित खबरें