Aiden Markram: इंग्लैंड की सरजमीं पर एडम मार्करम ने पहले ही वनडे मैच में बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है। हेडिंग्ले के मैदान पर मार्करम ने इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। प्रोटियाज बल्लेबाज ने सिर्फ 55 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।
मार्करम ने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में ठोकते हुए इतिहास रच डाला। वह बतौर ओपनर साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बैटर बन गए हैं। मार्करम की धांसू पारी के दम पर मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाई।
मार्करम ने मचाई तबाही
इंग्लैंड से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को एडम मार्करम और रयान रिकेल्टन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 18.1 ओवर में 121 रन जोड़े। मार्करम ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट लगाए।
A brisk half-century! ⚡️
Controlled, powerful, and simply magnificent. What a knock from Aiden Markram! 🇿🇦🏏#WozaNawe pic.twitter.com/8XRRytNri2---विज्ञापन---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 2, 2025
मार्करम ने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में पूरा किया। मार्करम की ताबड़तोड़ इनिंग के बूते साउथ अफ्रीका ने 50 रनों का आंकड़ा सिर्फ 5.2 ओवर में पार किया। 86 रनों की विस्फोटक पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 चौके और 2 सिक्स जमाए। 156 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए मार्करम ने 86 रन जड़े।
सबसे तेज फिफ्टी का बनाया रिकॉर्ड
एडम मार्करम ने साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनर के तौर पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मार्करम वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका सीरीज में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस मॉरिस का 9 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।
मॉरिस ने 2016 में 30 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। मार्करम के अलावा रिकेल्टन 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 131 रन बनाकर ऑलआउट हुई। गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की तरफ से वियान मुल्डर ने 3 और केशव महाराज ने 4 विकेट झटके।